देश के करोड़ों लोगों को GST कटौती का लाभ कल यानी 22 सितंबर से मिलना शुरू हो गया है, जिसके बाद से कई रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामानों पर अब GST कम हो गई हैं और वह सस्ते हो गए हैं. डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, पनीर, मक्खन पर भी GST कटौती का असर पड़ा है, जिससे इन सामानों की कीमत में भी कटौती आई है. देश की प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल और मदर डेयरी ने GST कटौती के बाद से अपने कई सामानों की कीमत में कटौती की है और नई कीमतें जारी की हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि अमूल और मदर डेयरी में से किस कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की कीमत में ज्यादा कटौती की है. आइए जानते हैं.
डेयरी प्रोडक्ट्स पर GST रेट
अमूल Vs मदर डेयरी दूध की कीमत
GST कटौती के बाद अमूल के 1 लीटर UHT दूध की कीमत 77 रुपये से 75 रुपये हो गई है. वहीं मदर डेयरी की बात करें तो मदर डेयरी के 1 लीटर UHT दूध की कीमत भी अब 77 रुपये से 75 रुपये हो गई है.
अमूल Vs मदर डेयरी घी की कीमत
GST कटौती के बाद अमूल के 1 लीटर घी की कीमत 650 रुपये से 640 रुपये हो गई है. वहीं मदर डेयरी के 1 लीटर घी की कीमत 675 ग्राम मक्खन की कीमत 305 रुपये से 645 रुपये हो गई है.
अमूल Vs मदर डेयरी मक्खन की कीमत
GST कटौती के बाद अमूल के 500 ग्राम मक्खन की कीमत 305 रुपये से 285 रुपये हो गई है. वहीं मदर डेयरी की बात करें तो मदर डेयरी के भी 500 ग्राम मक्खन की कीमत 305 रुपये से 285 रुपये हो गई है.
अमूल Vs मदर डेयरी पनीर की कीमत
GST कटौती के बाद अमूल के 1 किलो पनीर की कीमत 455 रुपये से 440 रुपये हो गई है. वहीं मदर डेयरी के 400 ग्राम पनीर की कीमत 180 रुपये से 174 रुपये हो गई है.
डेयरी प्रोडक्ट्स पर GST रेट
- अल्ट्रा हाई टेम्परेचर यानी UHT दूध पर GST अब 5 से 0 प्रतिशत हो गई है.
- पनीर पर भी GST 12 प्रतिशत से 0 प्रतिशत हो गई है.
- मक्खन और घी पर GST दरें 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गई हैं.
- दूध के डिब्बों पर GST की दरें 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत हो गई हैं.
अमूल Vs मदर डेयरी दूध की कीमत
GST कटौती के बाद अमूल के 1 लीटर UHT दूध की कीमत 77 रुपये से 75 रुपये हो गई है. वहीं मदर डेयरी की बात करें तो मदर डेयरी के 1 लीटर UHT दूध की कीमत भी अब 77 रुपये से 75 रुपये हो गई है.
अमूल Vs मदर डेयरी घी की कीमत
GST कटौती के बाद अमूल के 1 लीटर घी की कीमत 650 रुपये से 640 रुपये हो गई है. वहीं मदर डेयरी के 1 लीटर घी की कीमत 675 ग्राम मक्खन की कीमत 305 रुपये से 645 रुपये हो गई है.
अमूल Vs मदर डेयरी मक्खन की कीमत
GST कटौती के बाद अमूल के 500 ग्राम मक्खन की कीमत 305 रुपये से 285 रुपये हो गई है. वहीं मदर डेयरी की बात करें तो मदर डेयरी के भी 500 ग्राम मक्खन की कीमत 305 रुपये से 285 रुपये हो गई है.
अमूल Vs मदर डेयरी पनीर की कीमत
GST कटौती के बाद अमूल के 1 किलो पनीर की कीमत 455 रुपये से 440 रुपये हो गई है. वहीं मदर डेयरी के 400 ग्राम पनीर की कीमत 180 रुपये से 174 रुपये हो गई है.
You may also like
जरा-सी लापरवाही ले लेगी जान, विश्व रेबीज दिवस पर विशेषज्ञों ने चेताया
गैर हिंदू से प्रसाद मत खरीदोए मंदिर के आसपास न उनको बेचने देंगे, न आने देंगेः साध्वी प्रज्ञा सिंह
हरदाः सड़क पर रखा मटेरियल बना सर दर्द
Asia Cup 2025 Prize Money: पाकिस्तान को हराने का इनाम 21 करोड़ रुपये... एशिया कप जीत के बाद BCCI ने किया खिलाड़ियों को मालामाल
शिवपुरीः सेवा भारती के सहरिया बनवासी बालक छात्रावास में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ