भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. BSNL अपने यूजर्स को बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. ऐसे में BSNL लोगों के बीच अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को लेकर काफी लोकप्रिय है. BSNL समय समय पर अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान भी पेश करती रहता है. अब BSNL ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. आइए जानते हैं. BSNL का नया रिचार्ज प्लानBSNL ने हाल ही में अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए एक नए रिचार्ज प्लान पेश किया है. BSNL का नया रिचार्ज प्लान BSNL का बेहद खास रिचार्ज प्लान है क्योकिं BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 300 रुपये से भी कम में रोजाना 3GB डेटा का लाभ मिल रहा है. इतना ही नहीं इस प्लान में बाकी सभी अनलिमिटेड बेनिफिट्स भी शामिल है. हम बात कर रहे हैं BSNL के 299 रुपये वाले नए रिचार्ज प्लान की. आइए जानते हैं इस 299 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स के बारे में.
BSNL का 299 रुपये वाला प्लानBSNL का 299 रुपये वाला प्लान पूरे 30 दिन यानी पूरे 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. 30 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा. साथ में रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा. BSNL के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना 3GB डेटा का लाभ मिलेगा. ऐसे में आपको इस प्लान में भरपूर डेटा मिलने वाला है.Your network, your power. Power up your month with BSNL. Perfect for heavy data users who demand more.
— BSNL India (@BSNLCorporate) May 2, 2025
Stay connected, stay unstoppable.
Recharge nowhttps://t.co/BpQ0Erk16p#BSNLIndia #StayConnected #UnlimitedValue #ConnectedWithCare #BSNLRecharge pic.twitter.com/MZeb2vIcXw
You may also like
एआर रहमान के म्यूजिक कॉन्सर्ट में अचानक पहुंचे धनुष, दर्शकों को दिया सरप्राइज
Storm Alert Issued in Rajasthan: Rain, Hail, and Thunderstorms Expected in Several Districts
जम्मू-कश्मीर: रामबन सड़क हादसे में सेना के तीन जवान शहीद, खड़गे और राहुल गांधी ने जताया दुख
यह चमत्कारी बेल 70 बीमारियों को खत्म करती है और गरीबों की डॉक्टर कहलाती है. गाँव में मिलती है आसानी से 〥
IPL 2025: आंद्रे रसेल ने खेली RR के खिलाफ तूफानी पारी, केकेआर ने पार किया 200 रन का आंकड़ा