नई दिल्ली: भारत की एक प्रमुख सरकारी तेल और गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 2,18,899 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.19% कम है. पिछले साल की समान तिमाही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनी ने 2,21,533 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इंडियन ऑयल कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 153% ऊपर 7,264.85 करोड़ पर पहुंच गया. बता दें कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान ये करीब 2,873.53 करोड़ था. इसी तिमाही के दौरान पिछले साल ये ₹4,837.69 करोड़ था. इंडियन ऑयल डिविडेंडइंडियन ऑयल ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने हर शेयरधारक को प्रति शेयर 3 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनियां अपने मुनाफे के कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती हैं. आज यानी 30 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल का शेयर 1.08% चढ़कर 137.25 पर बंद हुआ.
- बीते 5 दिन में यह 1.10% गिरा है
- वहीं 6 महीने में 3.77% गिरा है
- जबकि एक साल में 18.71% गिरा है.
You may also like
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने निभाई अभिभावक की भूमिका, किया कन्यादान और पखारे दुल्हन के पांव
चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, एक दिन में 5177 यात्रियों का पंजीकरण
जातिगत जनगणना में सरना धर्म को शामिल करे केंद्र : झामुमो
भारतीयों की हत्या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : रोमित
जातिगत जनगणना के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत