रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के पेनी स्टॉक Alok Industries Ltd में लगातार तेज़ी का माहौल है. स्टॉक इस सप्ताह में बढ़त में है. आलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयर प्राइस गुरुवार को 1.30% की तेज़ी के बाद 18.79 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 9.36 हज़ार करोड़ रुपए है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इस कंपनी में साल 2020 में 40% की हिस्सेदारी खरीदी थी.
आलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 28.00 रुपए है, जबकि 52 वीक का लो लेवल 14.01 रुपए है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने आलोक इंडस्ट्रीज़ में हिस्सेदारी उसकी कमज़ोर वित्तीय स्थिति में खरीदी थी, जब आलोक इंडस्ट्रीज़ वित्तीय संकट झेल रही थी.
रिलायंस ने आलोक इंडस्ट्रीज़ को क्यों खरीदा?RIL का यह अधिग्रहण केवल एक फाइनेंशियल रेस्क्यू नहीं था, बल्कि रणनीतिक कदम था. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ पहले से ही पेट्रोकेमिकल्स, जिसमें पॉलिएस्टर का कच्चा माल PTA शामिल है, उसमें मजबूत है और टेक्सटाइल में विस्तार उसकी डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा था.
आलोक इंडस्ट्रीज़ की पॉलिएस्टर यार्न यूनिट RIL के पेट्रोकेमिकल बिजनेस से सीधे जुड़ जाती है. RIL पॉलिएस्टर का कच्चा माल खुद बनाती है, इसलिए आलोक को खरीदकर RIL ने सप्लाई चेन को इन्टीग्रेट किया, जिसमें कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पाद (यार्न, फैब्रिक्स) तक शामिल है. इससे लागत कम हुई और उत्पादन क्षमता बढ़ी.
साल 2020 में दिवालिया प्रक्रिया में आलोक इंडस्ट्रीज़ की वैल्यू बहुत कम हो गई थी. उस समय RIL ने आलोक इंडस्ट्रीज़ में 40% हिस्सेदारी खरीदी.आलोक के पास 90 देशों में निर्यात नेटवर्क था, जो RIL के ग्लोबल एक्सपोर्ट में काम आया. अधिग्रहण के बाद आलोक इंडस्ट्रीज़ ने टर्नअराउंड दिखाया और अपना कर्ज कम किया. आलोक की समस्या कर्ज और मैनेजमेंट की थी.
साल 2020 में आलोक इंडस्ट्रीज़ में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने 40% की हिस्सेदारी ली थी, जो दिवाला और दिवालियापन कानून के तहत ली गई थी. कंपनी पर पुराना कर्ज़ है और उसका ध्यान अपना कर्ज़ उतारने पर है. इस कंपनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के बाद दूसरी बड़ी हिस्सेदारी जेएम फाइनेंशियल एआएसी के पास है, जिसका कंपनी में 34.9% स्टेक है.
आलोक इंडस्ट्रीज़ ने पिछली कुछ तिमाही में अपना घाटा कम किया है. आलोक इंडस्ट्रीज को जून तिमाही में 171.56 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. वित्त वर्ष 2025 की समान तिमाही में इसका घाटा 206.87 करोड़ रुपये था, इस तरह कंपनी ने अपना लॉस कम किया. 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 7.30% घटा और 932.49 करोड़ रुपये रह गया.
आलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 28.00 रुपए है, जबकि 52 वीक का लो लेवल 14.01 रुपए है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने आलोक इंडस्ट्रीज़ में हिस्सेदारी उसकी कमज़ोर वित्तीय स्थिति में खरीदी थी, जब आलोक इंडस्ट्रीज़ वित्तीय संकट झेल रही थी.
रिलायंस ने आलोक इंडस्ट्रीज़ को क्यों खरीदा?RIL का यह अधिग्रहण केवल एक फाइनेंशियल रेस्क्यू नहीं था, बल्कि रणनीतिक कदम था. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ पहले से ही पेट्रोकेमिकल्स, जिसमें पॉलिएस्टर का कच्चा माल PTA शामिल है, उसमें मजबूत है और टेक्सटाइल में विस्तार उसकी डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा था.
आलोक इंडस्ट्रीज़ की पॉलिएस्टर यार्न यूनिट RIL के पेट्रोकेमिकल बिजनेस से सीधे जुड़ जाती है. RIL पॉलिएस्टर का कच्चा माल खुद बनाती है, इसलिए आलोक को खरीदकर RIL ने सप्लाई चेन को इन्टीग्रेट किया, जिसमें कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पाद (यार्न, फैब्रिक्स) तक शामिल है. इससे लागत कम हुई और उत्पादन क्षमता बढ़ी.
साल 2020 में दिवालिया प्रक्रिया में आलोक इंडस्ट्रीज़ की वैल्यू बहुत कम हो गई थी. उस समय RIL ने आलोक इंडस्ट्रीज़ में 40% हिस्सेदारी खरीदी.आलोक के पास 90 देशों में निर्यात नेटवर्क था, जो RIL के ग्लोबल एक्सपोर्ट में काम आया. अधिग्रहण के बाद आलोक इंडस्ट्रीज़ ने टर्नअराउंड दिखाया और अपना कर्ज कम किया. आलोक की समस्या कर्ज और मैनेजमेंट की थी.
साल 2020 में आलोक इंडस्ट्रीज़ में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने 40% की हिस्सेदारी ली थी, जो दिवाला और दिवालियापन कानून के तहत ली गई थी. कंपनी पर पुराना कर्ज़ है और उसका ध्यान अपना कर्ज़ उतारने पर है. इस कंपनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के बाद दूसरी बड़ी हिस्सेदारी जेएम फाइनेंशियल एआएसी के पास है, जिसका कंपनी में 34.9% स्टेक है.
आलोक इंडस्ट्रीज़ ने पिछली कुछ तिमाही में अपना घाटा कम किया है. आलोक इंडस्ट्रीज को जून तिमाही में 171.56 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. वित्त वर्ष 2025 की समान तिमाही में इसका घाटा 206.87 करोड़ रुपये था, इस तरह कंपनी ने अपना लॉस कम किया. 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 7.30% घटा और 932.49 करोड़ रुपये रह गया.
You may also like
आज का मौसम 12 सितंबर 2025: दिल्ली-NCR में बढ़ेगी उमस, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में भी होगी बरसात... वेदर अपडेट
आज का कर्क राशिफल, 12 सितंबर 2025 : छोटी अवधि के निवेश में सतर्क रहें, सेहत का भी रखें ध्यान
नग्न अवस्था में सोने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: विशेषज्ञों की राय
चाय के लिए इतना` पागल था ये एक्टर कि शूटिंग के बीच सेट पर ही बंधवा दी 5 भैंसें. जानिए कौन है ये दूध-प्रेमी सितारा
क्या आप भी हो` जाते हैं गुस्से में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद