Next Story
Newszop

110 रुपए के भाव से गिरकर 7 रुपए आया यह शेयर, रिटेल इन्वेस्टर्स अब भी मल्टीबैगर बनने की आस में खरीदते हैं यह स्टॉक

Send Push
Vodafone Idea के शेयर प्राइस अपने 52 वीक हाई लेवल से 50% की गिरावट में हैं. रिटेल इन्वेस्टर्स के फेवरेट इस टेलीकॉम पेनी स्टॉक में छोटी मोटी हलचल तो बनी रहती है, लेकिन पिछ्ले एक साल मे कोई ऐसी खबर नहीं आई जिससे कि स्टॉक ऊपर की ओर जा सके.



Vodafone Idea Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 1.50% की तेज़ी के साथ 7.52 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 81.04 हज़ार करोड़ रुपए है.कंपनी गहरे कर्ज़ में है और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के बकाया एजीआर माफ करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. कंपनी कानूनी दांव पेंच में फंसी है.



जून 2025 को समाप्त तिमाही में राजस्व 11,022.50 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में 10,508.30 करोड़ रुपये से अधिक है. हालांकि कंपनी ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में 6,608.10 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जबकि जून 2024 में 6,432.20 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. ईपीएस ने भी जून 2025 के लिए -0.63 रुपये का घाटा दिखाया.



कंपनी के शेयर प्राइस में खबरों के अनुसार घट बढ़ होती रहती है लेकिन वे 7 से 9 रुपए की रेंज में ही रहते हैं. साल 2015 में वोडाफोन आइडिया के शेयर प्राइस 110 रुपए थे. इसके बाद कंपनी की स्थिति खराब होती गई और इस पर कर्ज़ बढ़ता गया.



वोडाफोन आइडिया में पिछले दस सालों में हालात बेहतर करने की कई कोशिशें हुईं, लेकिन यह स्टॉक टेलीकॉम सेक्टर के पेनी स्टॉक की कैटेगरी में आ गया. वोडाफोन आइडिया को सहारा देने की कोशिशें अब तक पूरी तरह कामयाब नहीं हुईं है. कंपनी का कर्ज़ और लेनदार पहले की तरह बने हुए हैं. कंपनी के कुछ मामले सुप्रीम कोर्ट में हैं.



रिटेल इन्वेस्टर्स को वोडाफोन आइडिया के शेयर खरीदने में बहुत दिलचस्पी है और कम भाव पर आ जाने के बाद आम निवेशक इस स्टॉक को खरीदते हैं. उन्हें उम्मीद है कि कंपनी की समस्याएं खत्म होंगी और यह पेनी स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न देगा. बड़े रिटर्न की उम्मीद में रिटेल इन्वेस्टर्स की इस स्टॉक में अच्छी खासी हिस्सेदारी है.



कुमारमंगलम बिरला की हिस्सेदारी वाले इस पेनी स्टॉक में म्यूचुअल फंड और बैंकों की भी हिस्सेदारी है.आम जनता के पास स्टॉक में 15.30% की हिस्सेदारी है.

Loving Newspoint? Download the app now