Next Story
Newszop

'Gen Z' ज़रा ध्यान दें... नौकरी के पहले दिन से अपना ली ये 8 आदतें तो जीवन में कभी नहीं होगी फाइनेंशियल प्रॉब्लम !

Send Push
जेन Z अक्सर अपने एक्सप्रेसिव नेचर के कारण चर्चा में रहते हैं। वे अपनी वित्तीय योजनाएं भी अच्छे से बनाते हैं। यदि आप नौकरी के पहले दिन से ही बस 8 वित्तीय आदतों को अपना लेते हैं तो आपका वित्तीय भविष्य संवर जाएगा। सभी चाहते हैं कि पैसे बचाएं, अच्छे रिटर्न प्राप्त करने के लिए निवेश करें, लेकिन कई लोग शुरुआत नहीं कर पाते हैं। लेकिन यदि आप छोटे स्तर से भी शुरुआत करते हैं तो भविष्य में आपको न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी बल्कि मानसिक शांति भी मिलेगी। तो चलिए जानते हैं GenZ को नौकरी के पहले दिन से कौन-कौन सी वित्तीय आदतों को अपनाना चाहिए।

GenZ के लिए टॉप 8 वित्तीय आदतें

1. बजट है जरूरीकभी भी आप वित्तीय प्लानिंग की शुरुआत करें तो सबसे पहले बजट बनाएं। आपको पता होना चाहिए कि आपके महीने के खर्चे कितने हैं और कमाई कितनी है। हर छोटी से छोटी चीजों का यानी छोटे से छोटे खर्चों का हिसाब रखें।



2. इमरजेंसी फंड को ना भूलेआप अपने बजट में इमरजेंसी फंड को भी शामिल करें। कई बार ऐसी आपात की स्थिति बन जाती है जब हमारे पास पैसे नहीं होते, ऐसे समय में इमरजेंसी फंड ही काम आता है। जैसे अचानक से नौकरी चले जाना या कोई बीमारी हो जाना।



3. पैसे कहां लगाएं भेड़ चाल में आकर या किसी के कहने पर निवेश करने से बेहतर है कि हमेशा ऐसी जगह निवेश करें जहां से अच्छा रिटर्न आता हो। इसके अलावा यदि आप घर के लिए भी कोई सामान खरीद रहे हैं तो केवल अच्छी गुणवत्ता वाला समान ही खरीदे भले ही वह महंगा हो। क्योंकि आपने यह सुना होगा महंगा रोए एक बार और सस्ता रोए बार-बार। इसलिए बेहतर यही होगा कि पहले ही अच्छी क्वालिटी का सामान खरीद ले तो बाद में आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा।



4. अपने खर्चों पर बारीकी से रखे नजरआपको पता होना चाहिए कि आप एक महीने में कितने रुपए खर्च कर सकते हैं। उसी के अनुसार अपने खर्च करना चाहिए। ऐसे कई उपकरण भी है जिनका इस्तेमाल करके भी आप बचत कर सकते हैं।



5. अपने खर्चों को करें सीमितआपने यह बात तो सुनी होगी कि जितनी चादर है उतने ही पैर फैलाने चाहिए। ऐसे ही जितनी कमाई है उसके अनुसार ही आपको खर्च करना चाहिए। घर, परिवार या दोस्तों के साथ बाहर जाना घूमना फिरना भी जरूरी है लेकिन अपने खर्चों पर नजर रखकर उन्हें सीमित करें ताकि भविष्य के लिए आपके पास फंड रहे।



6. लोन का मैनेजमेंट कैसे करेंसबसे पहले तो आपको लोन पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा। कई लोग एक साथ कई सारे लोन ले लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें चुकाने के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं। इसके अलावा यदि आपने लोन ले लिया है तो सबसे पहले उस लोन का रीपेमेंट करें जिसकी ब्याज दर ज्यादा है।



7. ऑफर्स और सेल का लाभ उठाएंयदि आप कुछ बड़ा खरीदने का प्लान कर रहे हैं जैसे फोन, टीवी, फर्नीचर, फ्रिज, बाइक कार आदि, तो उनके लिए आप ऑफर्स या कूपन का लाभ ले सकते हैं। जैसे अभी नवरात्रि, दिवाली आने वाली है तो ऐसे समय में कई कंपनियों के द्वारा ऑफर्स दिए जाते हैं। जिनमें आपको ये सामान सस्ते मिल जाएंगे। हां, लेकिन आपको ऑफर्स की जानकारी के लिए थोड़ी रिसर्च करनी होगी।



8. ऑटो पेमेंट और ऑटो सब्सक्रिप्शन यदि आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या अपने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म एप्लीकेशंस पर ऑटो सब्सक्रिप्शन ऑन करके रखा है, तो आपको इसका खास ध्यान रखना चाहिए जिस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं उन्हें बंद कर देना चाहिए या पॉज कर देना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now