शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई. ओपनिंग बेल के साथ निफ्टी 61 अंकों की गिरावट के साथ 24864 के लेवल पर ओपन हुआ,जबकि सेंसेक्स 180 अंकों की गिरावट के साथ 82250 के लेवल पर खुला. बाज़ार खुलते ही कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. निफ्टी में ऊपरी लेवल से कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है. बाज़ार खुलने के 10 मिनट बाद ही निफ्टी 24800 का लेवल टेस्ट किया. ये निफ्टी के लिए अच्छा सपोर्ट लेवल हो सकताहै. निफ्टी के लिए 24800-24700 बाइंग ज़ोन हो सकता है. निफ्टी इसी ज़ोन में निफ्टी आया और कुछ खरीदारी देखने को मिली.निफ्टी 50 इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है. डॉक्टर रेडीज़, सनफार्मा, बीईएल, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटो कॉर्प जैसे स्टॉक निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में दिख रहे हैं. हिंडाल्को, इंफोसिस, इटरनल, विप्रो, कोटक महिंद्रा, एचसीएल टेक निफ़्टी 50 के टॉप लूज़र्स ऑफ द डे में दिखाई दे रहे हैं. फार्मा सेक्टर के स्टॉक में बाइंग और आईटी सेक्टर के स्टॉक में बिकवाली देखी जा रही है. इस समय बाज़ार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. निवेशक ऐसे स्टॉक पर नज़रें जमाए हुए हैं, जो फेयर वैल्यू पर हैं. कुछ निवेशक इस बाज़ार में बाय ऑन डिप्स की रणनीति भी अपना सकते हैं. शेयर मार्केट में सोमवार को तूफानी बढ़त रही थी, जिसके बाद आज मार्केट में ऊपरी लेवल पर कुछ प्रॉफिट बुकिंग का माहौल बन रहा है. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंफोसिस, इटरनल, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक 2% तक की गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले.
You may also like
पाकिस्तान ने ट्रेलर देख लिया है, नहीं सुधरे तो फीचर फिल्म भी भारत दिखाएगा : राजीव रंजन
'ओ हमारे वज्र-दुर्दम', पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता से बिग बी ने जवानों में भरा जोश
दिल्ली में प्रदूषण से जंग: AI कैसे बनेगा शहर का नया सुपरहीरो
South Africa ने WTC Final के लिए किया अपनी टेस्ट टीम का ऐलान, रफ्तार के सौदगार को नहीं मिली जगह
बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ खूनी खेल: एक भाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम