नई दिल्ली: रिटेल कंपनी वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड का शेयर सोमवार 10 नवंबर के ट्रेडिंग सत्र में 10% से अधिक गिर करके 738 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया है हालांकि शेयर ने रिकवरी करते हुए दोपहर के 3:15 बजे पर 4% की गिरावट के साथ 777 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। आज की इस बड़ी गिरावट के पीछे का मुख्य कारण V-Mart Retail Ltd के फाइनेंशियल ईयर 2026 के सितंबर क्वार्टर के परफॉर्मेंस को माना जा रहा है।
लॉस हुआ कम और रेवेन्यू में ग्रोथवी-मार्ट रिटेल लिमिटेड का सितंबर तिमाही में नेट लॉस कम होकर के 9 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के सितम क्वार्टर में 56.5 करोड़ रुपए के लेवल पर था। रेवेन्यू के मोर्चे पर सालाना आधार पर 22% की ग्रोथ के साथ 807 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 661 करोड़ रुपए पर था।
Ebitda और मार्जिन भी बढ़ादूसरी तिमाही में कंपनी का Ebitda डबल होकर के 71.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में Ebitda 38.2 करोड़ रुपए के लेवल पर था। यानी इस बार 87% की ग्रोथ रिपोर्ट हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 300 बेसिस पॉइंट से बढ़कर के 9% पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 6% पर था।
कितने स्टोर्सवी-मार्ट रिटेल कंपनी मुख्य तौर पर स्टोर के जरिए व्यवसाय करती है कंपनी ने बताया कि सितंबर क्वार्टर में उन्होंने 25 नए स्टोर को खोले है। वहीं दो स्टोर्स को बंद कर दिया है। इस प्रकार उनके पास कल स्टोर की संख्या 533 पर पहुंच गई है।
शेयर परफॉर्मेंस लगभग 6152 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ वी-मार्ट रिटेल अपने सेक्टर की दसवीं सबसे बड़ी कंपनी है। शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में 6% पिछले 1 महीने में 9% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1097 रुपए है। जबकि 52 वीक का लो लेवल 676 रुपए है
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
लॉस हुआ कम और रेवेन्यू में ग्रोथवी-मार्ट रिटेल लिमिटेड का सितंबर तिमाही में नेट लॉस कम होकर के 9 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के सितम क्वार्टर में 56.5 करोड़ रुपए के लेवल पर था। रेवेन्यू के मोर्चे पर सालाना आधार पर 22% की ग्रोथ के साथ 807 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 661 करोड़ रुपए पर था।
Ebitda और मार्जिन भी बढ़ादूसरी तिमाही में कंपनी का Ebitda डबल होकर के 71.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में Ebitda 38.2 करोड़ रुपए के लेवल पर था। यानी इस बार 87% की ग्रोथ रिपोर्ट हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 300 बेसिस पॉइंट से बढ़कर के 9% पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 6% पर था।
कितने स्टोर्सवी-मार्ट रिटेल कंपनी मुख्य तौर पर स्टोर के जरिए व्यवसाय करती है कंपनी ने बताया कि सितंबर क्वार्टर में उन्होंने 25 नए स्टोर को खोले है। वहीं दो स्टोर्स को बंद कर दिया है। इस प्रकार उनके पास कल स्टोर की संख्या 533 पर पहुंच गई है।
शेयर परफॉर्मेंस लगभग 6152 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ वी-मार्ट रिटेल अपने सेक्टर की दसवीं सबसे बड़ी कंपनी है। शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में 6% पिछले 1 महीने में 9% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1097 रुपए है। जबकि 52 वीक का लो लेवल 676 रुपए है
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like

पीएम मोदी के भूटान दौरे पर अध्यात्म, व्यापार, विकास और विरासत की दिखेगी झलक

ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं की समस्या नहीं, अब पुरुष भी हैं जोखिम में

8 माह में पावर सिस्टम स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना किया, वंदे भारत में सर्विस देने वाली कंपनी कर्ज़ मुक्त हुई

ऑनलाइन फॉर्म में की गई गलती को सुधारने का मौका दिया तो पंडोरा बॉक्स खुल जाएगा: हाईकोर्ट

भारत केˈ इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं﹒




