पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर श्रीसंत ने हाल ही मेंभारत के दिग्गज विराट कोहली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोहली का एग्रेशन ही उनकी पहचान है। उनका मानना है कि अगर कोहली इस तरीके से अपने पूरे करियर में नहीं खेलते, तो आज कोहली इतना नाम नहीं कमा पाते।
विराट के फैंस उनके इस अवतार को बेहद पसंद करते हैं लेकिन, बहुत से लोग विराट को इस एग्रेशन के लिए ट्रोल भी करते हैं। श्रीसंत ने कहा कि विराट की सफलता में उनके एग्रेशन का बहुत बड़ा हाथ है।
कोहली वैसे तो टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, पर अब भी वह भारत के लिए ODI में नजर आएंगे। कोहली ने टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए। टी20 के 125 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 4188 रन और अगर ODI की बात करें, तो इस फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक 302 मैच खेले हैं, जहां वह 14181 रन बना चुके हैं।
पॉडकास्ट में किया खुलासाश्रीसंत हाल ही में क्रिकेट कॉमेंटेटर परमजीत सहरावत के पॉडकास्ट में दिखे। जब परमजीत ने कोहली के एग्रेशन की बात की तब श्रीसंत ने कहा – “कुछ नहीं (इस पर कि क्या वह कुछ बदलेंगे), जिसे दूसरे आक्रामकता कहते हैं, मैं उसे जुनून कहता हूँ। “क्या विराट कोहली आक्रामक हैं? नहीं। मुझे लगता है कि वह जुनूनी हैं। लोग कहते हैं कि विराट की आक्रामकता बहुत ज्यादा है। मैं कहूँगा कि अगर वह अपनी आक्रामकता कम कर दें, तो वह पहले जैसे खिलाड़ी नहीं रहेंगे।
भज्जी से मिलकर क्या बोली श्रीसंत की बेटी2008 में मैच के दौरान हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच बहसबाजी में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने गुस्से में श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। इस पर श्रीसंत ने बताया “जब मैंने अपनी बेटी से कहा, “ये भज्जी पा हैं, ये मेरे साथ खेल चुके हैं,” तो उसने झट से कहा, “नहीं, नहीं, मैं हाय नहीं कहूँगी।” मुझे समझ नहीं आया कि क्यों। स्कूल में इस बारे में अजीबोगरीब बातें होती होंगी। तरह-तरह की कहानियाँ चल रही हैं। फिर हमने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि वो अब भी उनसे बात नहीं करेगी।
You may also like
iPhone 17 Series : iPhone 17 Pro का डिज़ाइन लीक: टाइटेनियम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम से होगा लॉन्च
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, 18 अगस्त को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
महिला डीपीएल: रविवार को पहले मुकाबले में गत विजेता नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से
आरएसएस ने बगैर लालच के देश की सेवा की : विश्वास सारंग
एसबीआई ने नए उधारकर्ताओं के लिए होम लोन की दरों को 25 आधार अंक बढ़ाया