भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर हाल में ही उनके मेंटर व बचपन के कोच रैफी गोमेज ने अपना पक्ष रखा है। गोमेज का कहना है कि सैमसन बल्लेबाजी क्रम में काफी लचीलें हैं और वह मिडिल ऑर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। गौरतलब है कि एशिया कप के लिए जिस 15 सदस्सीय टीम का चयन हुआ है, उसमें संजू को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सेलेक्ट किया गया है।
हालांकि, टी20आई क्रिकेट में करीब एक साल बाद शुभमन गिल की वापसी के बाद, सैमसन के बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजू को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कराने का फिलहाल मैनेजमेंट के पास एशिया कप मे कोई योजना नहीं है।
रैफी गोमेज ने दिया बड़ा बयानहाल में ही गोमेज ने द देलीग्राफ के हवाले से कहा- एक पेशेवर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित खिलाड़ी होने के नाते, संजू निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए पर्याप्त लचीले हैं और बदलाव करने में सक्षम हैं। उनका लचीलापन ही उनका मार्गदर्शन करता है और उन्हें अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।
गोमेज ने संजू पर दबाव को लेकर कहा- क्या संजू ने दबाव में होने के बारे में कुछ कहा है? नहीं। तो, यह सब बाहर की बातें हैं, और हमें इस बात की ज्यादा परवाह नहीं है कि बाहर क्या कहा जा रहा है। हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि संजू बल्ले से बेहतर होते रहें। उन्हें बस भारत के लिए जो काम करना है, उसकी चिंता है।
इंग्लैंड टी20I में जो हुआ, वह खेल का एक अभिन्न अंग है, जिससे हर क्रिकेटर गुजरता है। फिर, आईपीएल के दौरान लगी चोट के बाद, उन्होंने अपनी फिटनेस वापस पाने के लिए (बीसीसीआई) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जरूरी समय बिताया, और अब, वह लय के मामले में अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं और केसीएल के इन मैचों में खेल रहे हैं।
You may also like
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इस हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार`
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें दुश्मन कांपते थे नाम से`
टाटा का 1KW सोलर सिस्टम, हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री, 25 साल की वारंटी के साथ शानदार बचत का मौका`
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे`
डायबिटीज के मरीजों के लिए सर्वोत्तम आटे का चयन