जारी दलीप ट्राॅफी 2025 का फाइनल मैच 11 सितंबर से बीसीसीआई के बेंगुलरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला जा रहा है। तो वहीं, आज दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। दूसरे दिन के खेल के बाद, सेंट्रल जोन ने साउथ जोन के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है।
खेल के दूसरे दिन सेंट्रल जोन की ओर से रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 115 गेंदों में 12 चौके व 2 छक्कों की मदद से 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो दिन की समाप्ति होने तक यश राठौर ने शतक जड़कर, टीम की खुशी दोगुनी कर दी। दूसरे दिन के स्टंप के समय सेंट्रल जोन ने 104 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, पांच विकेट के नुकसान पर कुल 384 रन बना लिए हैं।
क्रीज पर इस समय यश राठौर 137* और सारांश जैन 47* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले टीम के लिए सलामी बल्लेबाज दानिश मालेवर ने 53 रनों की शानदार पारी खेली, तो अक्षय वाडकर ने 22 रनों का योगदान दिया। दूसरे दिन की समाप्ति पर सेंट्रल जोन ने साउथ जोन पर कुल 235 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
साउथ जोन का बल्लेबाजी में फ्लाॅप प्रदर्शनइससे पहले टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली साउथ जोन का बल्लेबाजी में फ्लाॅप प्रदर्शन देखने को मिला। पहली पारी में टीम के लिए सिर्फ तनमय अग्रवाल ने 31 रनों की बेस्ट पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मोहित काले 9, एस रविचंद्रन 1, रिकी भुई 15 और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।
दूसरी ओर, सेंट्रल जोन की ओर से पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। अनुभवी स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट हासिल किए, तो सारांश जैन ने 5 विकेट हासिल किए, और साउथ जोन को सिर्फ 149 रनों पर समेट दिया।
तो वहीं, अब अगर साउथ जोन को मुकाबले में वापसी करनी है, तो उसके गेंदबाजों को खेल के तीसरे दिन कमाल की गेंदबाजी करनी होगी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद, सेंट्रल जोन ने मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।
सेंट्रल जोन का दूसरे दिन दबदबा!
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) September 12, 2025
रजत पटीदार और यश राठौर की सेंचुरी ने सेंट्रल जोन को 235 की शानदार बढ़त दिलाई 🏏👌
(Cricket, cricket updates, Rajat Patidar, Duleep Trophy, Stumps, CricTracker Hindi) pic.twitter.com/gxOPQNjeUx
You may also like
Barmer: सरकारी शिक्षक ने प्रेमिका के साथ किया ऐसा, अब…
ब्लड शुगर और हाथ-पैरों की जलन दूर करने के लिए ये सब्जियों के जूस आज़माएँ
Sudan Gurung Got Angry With Interim PM Sushila Karki : नेपाल के Gen Z आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले सुदन गुरुंग अंतरिम पीएम सुशीला कार्की से हुए नाराज, दे दी चेतावनी
राजस्थान में शहरी जनता के लिए भजनलाल सरकार की बड़ी योजना: विशेष सेवा शिविर में मिलेगी भारी छूट
PCOS से जूझ रही महिलाओं के लिए बीजों की ताकत: अलसी और ये 4 बीज जरूर खाएँ