
UAE vs Oman Asia Cup 2025: सोमवार (15 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के सातवें मुकाबले में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन बनाए। यूएई के लिए मुहम्मद वसीम ने 69 रन और आलीशान शराफू ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में हर्षित कौशिक ने ताबड़तोड़ 19 रन जोड़कर टीम को 170+ स्कोर तक पहुंचाया।
टी20 एशिया कप 2025 के सातवें मुकाबले में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की शुरुआत शानदार रही। ओपनर मुहम्मद वसीम और आलीशान शराफू ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 50 रन जोड़े और पारी को मजबूत आधार दिया।
पहला विकेट आलीशान शराफू (51 रन, 38 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) के रूप में गिरा, जिन्हें जितेन रामानंदी ने बोल्ड किया। उन्होंने वसीम के साथ 88 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद आसिफ खान (2) और मुहम्मद जोहैब (21) जल्दी आउट हो गए।
कप्तान मुहम्मद वसीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। आखिरी में हर्षित कौशिक ने 8 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम का स्कोर 172 तक पहुंचाया।
ओमान की ओर से जितेन रामानंदी ने 2 विकेट लिए, जबकि समय श्रीवास्तव और हसनैन अली शाह ने 1-1 विकेट हासिल किया।
अब ओमान को सुपर-4 की रेस में बने रहने के लिए 173 रन का पीछा करना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), सैयद आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन अली शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेनकुमार रामानंदी। यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जवाद, जुनैद सिद्दीकी।
You may also like
Rajasthan: जयपुर के एसएमएस में लगी आग का Video आया सामने, 8 लोगों की मौत के बाद सीएम ने दिए जांच के आदेश, देखे वीडियो
Video: डिलीवरी बॉय ने पार्सल देते हुए महिला के ब्रेस्ट को किया टच; सीसीटीवी फुटेज आया सामने
धर्मांतरण की सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी दल, आरोपों से इनकार के बाद भी 3 को पीटा, बवाल के बाद मामला दर्ज
Mahindra XUV700 और Safari का 'सिंहासन' छीनने आ रहीं ये 7 सीटर SUVs!
कफ सिरप पर मचे बवाल के बीच यूपी में इस दवाई की जांच के आदेश, रैपर खोलते ही टूट रही गोली! नाम कर लीजिए नोट