Mohammad Nabi Record: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए। 40 साल की उम्र में भी नबी का बल्ला उसी दमखम से रन बरसा रहा है, और उन्होंने आख़िरी ओवर में धुआंधार अंदाज दिखाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने गुरुवार (18 सितंबर) को अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। नबी इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के मैच में इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए सिर्फ 3 रन की जरूरत थी, जो उन्होंने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर पूरा कर लिया।
40 वर्षीय नबी ने अब तक 315 मैचों में 6000 रन बना लिए हैं। उन्होंने 3 टेस्ट में 33, वहीं 173 वनडे में 3667 और 139 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2300 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि वह अफगानिस्तान के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि वनडे में वह दूसरे नंबर पर आते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन:
मोहम्मद नबी ndash; 6000 रन (315 मैच) रहमत शाह ndash; 4948 रन (135 मैच) मोहम्मद शहजाद ndash; 4844 रन (159 मैच) असगर अफगान ndash; 4246 रन (195 मैच) नजीबुल्लाह जादरान ndash; 3890 रन (199 मैच)मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले तक 45 रन पर 3 विकेट गिर गए। रहमानुल्लाह गुरबाज (14), करीम जनत (1) और सेदिकुल्लाह अटल (18) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद दरविश रसूली (9) और अजमतुल्लाह उमरजई (6) भी टिक नहीं पाए।
कप्तान राशिद खान ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए लेकिन बड़ी पारी खेलने से चूक, लेकिन आख़िरी ओवर में मोहम्मद नबी ने धमाकेदार अंदाज दिखाया। उन्होंने दुनिथ वेलालगे की पहली पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े और महज़ 22 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। नबी की इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान का स्कोर 169 रन तक पहुंचा, जिसने टीम को मुकाबले में मजबूती दी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका के लिए नुवान तुषारा सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा दासुन शनाका, दुष्मंता चमीरा, दुनिथ वेलालगे और कामिंडु मेंडिस को 1-1 विकेट मिला।
You may also like
पति की दरिंदगी ने की` हदें पार। दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
इन राशि वालों के लिए` सोने की अँगूठी पहनना होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
फार्म हाउस में चल रहा` था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
सबसे चमत्कारी भगवान श्रीगणेश का मंदिर, जहां हर रोज होते हैं चमत्कार
कृष्ण की 'दूसरी राधा' ने गंवा दिए सवा 4 लाख, बैंक के टोल फ्री नंबर में गच्चा खा गए यूपी के पूर्व आई