अगली ख़बर
Newszop

IND vs WI 1st Test: बंदूक की तरह उठाया बल्ला और जीत लिया दिल, सोशल मीडिया पर VIRAL हुआ Dhruv Jurel का खास सेलिब्रेशन

Send Push
image

Dhruv Jurel Century Celebration: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने शुक्रवार, 03 अक्टूबर को अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st Test) के खिलाफ 125 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि ये ध्रुव जुरेल के टेस्ट करियर का पहला शतक है, जिसे उन्होंनेइंडियन आर्मी का समर्पितकिया। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर ध्रुव जुरेल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि अहमदाबाद टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने 210 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 125 रन बनाए। जान लें कि इसी बीच जैसे ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया, वो एक खास सेलिब्रेशन करते नज़र आए जो कि इंडियन आर्मी के लिए था।

इतना ही नहीं, इससे पहले जब ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा किया, तब उन्होंने #39;सैल्यूट सेलिब्रेशन#39; करते हुए अपने पिता को ये समर्पित किया। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ध्रुव जुरेल के सेलिब्रेशन का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

A moment to cherish forever! Special scenes in Ahmedabad as Dhruv Jurel notches up a maiden Test Updates https://t.co/MNXdZcelkD#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @dhruvjurel21 pic.twitter.com/8JLGOhCAkt

mdash; BCCI (@BCCI) October 3, 2025

बात करें अगर अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ध्रुव जुरेल के अलावा केएल राहुल (197 गेंदों पर 100 रन) और रविंद्र जडेजा (176 गेंदों पर नाबाद 104) ने भी शतकीय पारी खेली। इन पारियों के दम पर ही टीम इंडिया ने दिन के खेल के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाएहैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इससे पहले वेस्टइंडीज ने मुकाबले के पहले दिन टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 44.1 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 162 रन जोड़े। कुल मिलाकर भारतीय टीम के पास दूसरे दिन के खेल के बाद 286 रनों की बड़ी बढ़त है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें