Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: निजाकत खान की अर्धशतकीय पारी, हॉन्गकॉन्ग ने श्रीलंका को दिया 150 रनों का लक्ष्य

Send Push
image

Sri Lanka vs Hong Kong Asia Cup 2025: सोमवार (15 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। टीम के लिए निजाकत खान ने 38 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली। वहीं अंशुमन रथ ने भी 48 रन का अहम योगदान दिया।

एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम ने सावधानी से शुरुआत की।

Hong Kong sets a target of 150 for Sri Lanka to chase!SLvHKC AsiaCup2025 pic.twitter.com/CcC2V2CI5k

mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 15, 2025

सलामी बल्लेबाज जीशान अली 17 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए और टीम को पहला झटका 41 के स्कोर पर लगा। इसके बाद बाबर हयात (4) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और दासुन शनाका की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

अंशुमन रथ ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 48 रन बनाए। उन्हें चमीरा ने कैच आउट करवाया। कप्तान यासिम मुर्तजा (5) भी कुछ खास नहीं कर सके।

हालांकि, निजाकत खान ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहते हुए 38 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

श्रीलंका की ओर से चमीरा ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए। उनके अलावा वानिंदु हसरंगा और दासुन शनाका को 1-1 सफलता मिली।

प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा। हांगकांग: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहिद वासिफ, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, एहसान खान, अतीक इकबा।

Loving Newspoint? Download the app now