गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने शुक्रवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 37 गेंदों में 3 चौकों औऱ 4 छक्कों की बदौलत 64 रन की पारी खेली।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही बटलर ने आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। वह डेविड वॉर्नर, एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल और फाफ डु प्लेसिस के बाद आईपीएल में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पांचवें विदेशी क्रिकेटर बने हैं।
इसके अलावा आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 4000 रन पूरे करने के मामले में सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर बटलर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बटलर ने 2677 गेंदों में यह कारनामा किया जबकि सूर्यकुमार ने 2714 गेंद खेली थी।
Least Balls taken to reach 4000 IPL runs 2653 - Chris Gayle 2658 - AB de Villiers 2677 - Jos Buttler* 2714 - Suryakumar Yadav 2809 - David Warner 2886 - Suresh Raina 2887 - MS Dhoni 2915 - Sanju Samson 2962 - KL Rahul 2990 - Faf Du Plessis#GTvSRH pic.twitter.com/Zwp9uDplR1
mdash; CricBeat (@Cric_beat) May 2, 2025वहीं पारियों के हिसाब से सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में बटलर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 116 पारियों में 4000 रन पूरे कर फाफ डु प्लेसिस (121 पारी), विराट कोहली (128 पारी) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है।
Fastest to 4000 IPL runs 105 Inngs - KL Rahul 112 Inngs - Chris Gayle 114 Inngs - David Warner 116 Inngs - 121 Inngs - Faf Duplessis 128 Inngs - Virat Kohli 131 Inngs - AB Devilliers 140 Inngs - Suresh Raina 140 Inngs - Gautam Gambhir#GTvsSRH
mdash;(@Shebas_10dulkar) May 2, 2025गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में बटलर के बल्ले से जमकर रन आए हैं। बटलर ने 10 पारियों में 78.33 की औसत से 470 रन बनाए हैं और फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
You may also like
यूरिक एसिड के मरीज रोज सुबह खाली पेट चबाएं ये हरा पत्ता, पेशाब के रास्ते निकल जाएगी सारी गंदगी 〥
चिली में 7.4 तीव्रता का भूकंप; समुद्र में केंद्र, सुनामी की चेतावनी, तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश
चेन्नई से भागने की फिराक में थे पहलगाम हमले के दरिंदे… विमान में 5 लश्कर आतंकी होने का दावा, भारत से पहुंची फ्लाइट की कोलंबो में चेकिंग!..
पत्तागोभी खाने से दिमाग में घुस जाते हैं कीड़े? डॉक्टर ने बताया पूरा सच‹ 〥
अमेरिका में शूटिंग से फिर उत्साह; लॉस एंजिल्स में दो महिलाएं घायल, वर्जीनिया में तीन की मौत