-md.jpg)
India vs West Indies: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास रविवार (19 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले तीन वनडे मैच सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के बाद वह पहली बार भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस सीरीज से पहले उन्हें भारतीय टीम का नया उप-कप्तान भी घोषित किया गया है।
अय्यर ने अभी तक खेले गए 70 वनडे मैच की 65 पारियों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 155 रन बनाते हैं तो वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनान वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के शाई होप और पाकिस्तान के फखर जमान औऱ इमाम उल हक के नाम दर्ज हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने 67-67 पारी में यह मुकाम हासिल किया था।
सबसे तेज 3000 वनडे रन
हाशिम अमला- 57 पारी
शाई होप- 67 पारी
फखर जमान- 67 पारी
इमाम उल हक-67 पारी
बाबर आजम-68 पारी
भारत के लिए सबसे तेज यह कारनामा शिखऱ धवन ने 72 पारियों में किया था। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने इसके लिए 75 पारियां खेली थी। बता दें कि भारत के लिए वनडे में 3000 रन के आंकड़े तक अभी तक 20 खिलाड़ी ही पहुंचे हैं, जिसमें आखिरी नाम केएल राहुल का था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreशुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज से कुछ घंटों पहले टीम में किया बड़ा बदलाव, स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री
ऊंचे लेवल पर कंसोलिडेशन दिखा सकता है शेयर बाज़ार, निफ्टी की नई उड़ान की तैयारी, ये स्टॉक हैं फिलहाल टॉप गेनर्स
CBSE का चौथा अनुस्मारक: कक्षा 9 और 11 के छात्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि
कोमा में थी लड़की, जब आया होश तो उसने कर दिया ऐसा खुलासा जिसे जानकर उड़ गए सबके होश, पढ़ें मामला
पीएम मोदी, केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं