मीडिया से बात करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'खेलों इंडिया' लाकर न सिर्फ खेलों को विशेष प्राथमिकता दी है बल्कि इससे फिटनेस के क्षेत्र में भी क्रांति आई है। हम फिट रहेंगे तभी देश फिट रहेगा।"
उन्होंने कहा, "एक मजबूत शरीर इंसान के लिए जरूरी है। माता-पिता को बच्चों को सिर्फ पढ़ने तक सीमित नहीं रखना चाहिए। उन्हें रोजाना कम से कम 2 घंटे खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। खेल उतना ही जरूरी है, जितनी पढ़ाई।"
मीडिया से बात करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'खेलों इंडिया' लाकर न सिर्फ खेलों को विशेष प्राथमिकता दी है बल्कि इससे फिटनेस के क्षेत्र में भी क्रांति आई है। हम फिट रहेंगे तभी देश फिट रहेगा।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreवेंकटेश प्रसाद भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरे रहे हैं। 1994 से लेकर 2001 के बीच वह भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले। टेस्ट मैचों में उन्होंने 96 विकेट लिए। 33 रन देकर 6 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं, वनडे में उन्होंने 196 विकेट लिए हैं। 27 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय टीम जब 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीती थी, उस समय वेंकटेश भारतीय कोचिंग टीम का हिस्सा थे।
Article Source: IANSYou may also like
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में` कम भीड़ थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने
नवरात्रि पर रानी चटर्जी का नया फोटोशूट: क्या है इस बार का खास अंदाज?
घोर कलयुग: 80 करोड़ की` संपत्ति` के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत देखने तक नहीं आए बेटा बेटी लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
पाकिस्तानी खिलाड़ी की हरकत शर्मनाक: आनंद परांजपे
शराब में पानी मिलाकर क्यों पीते` हैं लोग? इसके पीछे की वजह जानिए