
Mohammed Siraj Saves Matthew Renshaw Six: पर्थ में खेले गए भारत और ऑस्zwj;ट्रेलिया के पहले वनडे मुकाबले में भले ही टीम इंडिया की बैटिंग फ्लॉप रही, लेकिन मैदान पर मोहम्zwj;मद सिराज ने अपनी फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया। सिराज ने बाउंड्री लाइन पर छलांग लगाकर एक ऐसा शानदार कैच ट्राई किया, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। यह वाकया तब हुआ जब ऑस्zwj;ट्रेलियाई बल्zwj;लेबाज़ मैथ्zwj;यू रेंशॉ ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश की।
भारत और ऑस्zwj;ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार (19 अक्zwj;टूबर) को पर्थ का मैदान मोहम्zwj;मद सिराज की शानदार फील्डिंग मोमेंट का गवाह बना। भारत की टीम इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 136 रन पर सिमट गई थी, लेकिन सिराज ने अपनी एथलेटिक फील्डिंग से सबका ध्zwj;यान अपनी ओर खींच लिया।
आस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 18वें ओवर में ऑस्zwj;ट्रेलिया के बल्zwj;लेबाज़ मैथ्zwj;यू रेंशॉ ने भारतीय ऑफ स्पिनरवाशिंगटन सुंदर की गेंद को लॉन्zwj;ग ऑफ के ऊपर से छक्zwj;का मारने की कोशिश की। गेंद हवा में तेजी से बाउंड्री की ओर बढ़ रही थी, लेकिन सिराज ने सुपरहीरो की तरह छलांग लगाकर उसे दोनों हाथों से पकड़ लिया। गिरते समय उन्zwj;होंने हवा में ही बॉल को मैदान के अंदर फेंक दिया और इस तरह छक्zwj;का होने से बचा लिया। सिराज के इस प्रयास ने टीम इंडिया के फैंस का जीत लिया। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
VIDEO:
Look at the commitment of Siraj Bro balls like a work horse gives soul in fielding, Never cries for work load Bumrah you can never be Himpic.twitter.com/hib9rDiayE
mdash; Popa(afalekohli) October 19, 2025हालांकि मैच में ऑस्zwj;ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा। भारतीय बल्zwj;लेबाज़ ज्zwj;यादा देर क्रीज़ पर टिक नहीं पाए। बारिश के कारण मैच को 26 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। भारत की ओर से केएल राहुल(38 रन) और अक्षर पटेल(31 रन) ने थोड़ी जूझारू पारी खेली, जबकि नितिश रेड्डी(19) ने अंत में कुछ रन जोड़े।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में ऑस्zwj;ट्रेलिया के कप्zwj;तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन ठोकते हुए 29 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से टीम को आसानी से जीत दिलाई।
You may also like
हिमाचल का 'शापित गांव', सदियों से नहीं मनाई जाती दीपावली, सती के श्राप से डरा है सम्मू गांव
शुभमन गिल ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार की ठीकरा, कहा: 'टॉप ऑर्डर...'
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर` देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
लापता जुआरी का अखड़ो घाट गोमती नदी में मिला शव,परिजनों ने किया शिनाख्त
श्रीराम जन्मभूमि के तीनों द्वारों का नामकरण कर हुई भव्य सजावट