Pathum Nissanka Record: श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने बीते सोमवार, 15 सितंबर को दुबई के मैदान पर टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आठवें मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ 44 गेंदों पर 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है इसी के साथ उन्होंने कुसल परेरा (Kusal Perera) और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में पथुम निसांका ने 154.55 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के ठोककर 68 रनों की पारी खेली। ये पथुम निसांका के टी20I करियर का 17वां अर्धशतक है जिसके साथ ही अब वो श्रीलंका के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 27 वर्षीय निसांका ने 70 टी20 मैचों की 69 पारियों में 17 बार पचास से ज्यादा रन बनाकर ये कारनामा किया है। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में कुसल परेरा और कुसल मेंडिस को पछाड़ा जिन्होंने 16-16 बार श्रीलंका के लिए टी20 में पचास से ज्यादा रनों की इनिंग खेली। श्रीलंका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस की इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी पथुम निसांका - 70 मैचों की 69 इनिंग में 17 फिफ्टी प्लस स्कोर कुसल परेरा - 84 मैचों की 83 इनिंग में 16 बार फिफ्टी प्लस स्कोर कुसल मेंडिस - 86 टी20 मैचों की 86 इनिंग में 16 बार फिफ्टी प्लस स्कोर तिलकरत्ने दिलशान - 80 मैचों की 79 इनिंग में 14 बार फिफ्टी प्लस स्कोर Also Read: LIVE Cricket Scoreऐसा रहा मैच का हाल: दुबई के मैदान पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद हांगकांग ने निजाकत खान (52*) और अंशुमन रथ (48) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट कोकर 149 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम के लिए पथुम निसांका ने 44 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 18.5 ओवर में 150 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से ये मुकाबला जीता।
You may also like
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक` की वृद्धाश्रम में हुई मौत देखने तक नहीं आए बेटा बेटी लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण` हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
आज का राशिफल: 9 अक्टूबर 2025 में ग्रहों का प्रभाव