Next Story
Newszop

Dhruv Jurel Century: फौजी के बेटे ने लखनऊ में मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की कुटाई करके ठोका शानदार शतक

Send Push
image

Dhruv Jurel Century: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबला (IN-A vs AU-A, 1st Unofficial Test) लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां गुरुवार, 18 सितंबर को मुकाबले के तीसरे दिन के अंत तक भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 132 गेंदों का सामना करके शानदार शतकीय पारी खेली।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे थे जिसके बाद उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की और 132 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के ठोककर नाबाद 113 रन बनाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 181 रन भी जोड़े।

जान लें कि 24 वर्षीय ध्रुव जुरेल जो कि एक फौजी के बेटे हैं, उनके फर्स्ट क्लास करियर का ये दूसरा शतक है। ये युवा खिलाड़ी देश के लिए भी 5 टेस्ट मुकाबले खेल चुका है जिसमें उन्होंने 36.42 की औसत से 255 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में ध्रुवभारत की टेस्ट टीम में ऋषभ पंत के बाद दूसरे मुख्यविकेटकीपर गिने जाते हैं, और अब उनकी ये शतकीय पारी भारतीय टेस्ट टीम में उनकी दावेदारी और भी मजबूत करेगी।

ये भी जान लीजिए कि पहले अनऑफिशियल मुकाबले में इंडिया-ए ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 103 ओवर खेलते हुए 4 विकेट खोकर 403 रन बना लिए हैं। ध्रुव जुरेल(113) के अलावा देवदत्त पडिक्कल (178 गेंदों पर 86* रन), साईं सुदर्शन (124 गेंदों पर 73 रन), नारायण जगदीशन (113 गेंदों पर 64 रन), और अभिमन्यु ईश्वरन (58 गेंदों पर 44 रन) ने भी टीम इंडिया के लिए अच्छी इनिंग खेली है।

In his zone. At his home. Dhruv Jurel, with #39;A#39; very special hundred in Whites! pic.twitter.com/wYXKhOoKQk

mdash; Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 18, 2025

Stumps Day 3: India A - 403/4 in 102.6 overs (Dhruv Chand Jurel 113 off 132, Devdutt Padikkal 86 off 178) #IndAvAUS #IndiaASeries

mdash; BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 18, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि इसके बावजूद इंडिया-ए अभी भी ऑस्ट्रेलिया-ए के पहले इनिंग के स्कोर से 129 रन पीछे हैं। मेहमान टीम ने लखनऊ के मैदान पर अपनी पहली इनिंग में 98 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाकर पारी घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश फिलिप (87 गेंदों पर नाबाद 123 रन) और सैम कोंस्टास (144 गेंदों पर 109 रन) ने शतकीय पारी खेली थी। कुल मिलाकर यहां से ये मुकाबला ड्रॉ की तरफ जाता दिख रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now