इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (12 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के नाम खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 70 रन, मार्को यान्सेन ने 60 रन और लिजाय विलियम्स ने 62 रन दिए। पुरुष टी-20 इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब तीन गेंदबाजों ने एक पारी में 60 या उससे ज्यादा रन लुटाए हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह इस फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई है।
You may also like
HPU Vacancy 2025: GATE देने वालों की मौज, बिना परीक्षा यहां मिल रही सरकारी नौकरी, महीने की सैलरी 1.67 लाख तक
बिहार में आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, लिस्ट में 11 नाम
2025 डब्ल्यूटीटी चाइना ग्रैंड स्लैम में चीनी टीम ने सभी पांच खिताब अपने नाम किए
वह उस मैच में गेंदबाजी करते तो... जसप्रीत बुमराह ने क्यों नहीं खेला ओवल टेस्ट, सिराज ने बताई अंदर की बात
हमास ने कैदी विनिमय के लिए शांति वार्ता की शर्तें रखीं