
Rohit Sharma Record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार, 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज (AUS vs IND ODI Series) में अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर कई खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।
500 इंटरनेशनल मैचः ऑस्ट्रेलिया टूर पर होने वाला पहले वनडे मैच रोहित शर्मा के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। जान लें कि वो भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सिर्फ चौथे और दुनिया के 10वें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले टीम इंडिया के लिए सिर्फ सचिन तेंदुलकर (664 मैच), विराट कोहली (550 मैच), महेंद्र सिंह धोनी (535), और राहुल द्रविड़ (504 मैच) ने ही ये कारनामा किया है।
50 इंटरनेशनल सेंचुरी: हिटमैन ऑस्ट्रेलिया टूर पर अगर 1 सेंचुरी ठोकते हैं तो वो अपने इंटरनेशनल करियर में 50वीं इंटरनेशनल सेंचुरी पूरी कर लेंगे और इसी के साथ भारत के लिए ये कारनामा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी होंगे। जान लें कि भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 100 और विराट कोहली ने 82 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी है।
ODI में सर्वाधिक छक्के: ऑस्ट्रेलिया टूर पर रोहित के पास ODI में सबसे ज्यादा छक्के मारने का महारिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका भी होगा। बता दें कि हिटमैन को ऐसा करने के लिए सिर्फ 8 छक्के जड़ने हैं। अगर वो ऑस्ट्रेलिया टूर पर ये कर पाते हैं तो वो वनडे में अपने 352 छक्के पूरे कर लेंगे और शाहिद अफरीदी को पछाड़कर इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में नंबर-1 बन जाएंगे।
सौरवा गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका: हिटमैन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 196 रन बनाते हैं तो वो भारत के महान बल्लेबाज़ सौरव गांगुली को पछाड़ते हुए ODI में भारत के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल हिटमैन के नाम वनडे क्रिकेट में 273 मैचों में 11,168 रन दर्ज हैं। वहीं सौरव गांगुली ने 308 मैचों में 11,221 रन बनाए हैं।
हिटमैन के नाम होगा ये महारिकॉर्ड:रोहित ऑस्ट्रेलिया टूर पर सिर्फ 10 रन बनाते हैं भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ODI क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन बनाए होंगे।फिलहाल रोहित के नाम 19 ODI इनिंग में ऑस्ट्रेलिया में 990 रन दर्ज हैं। वहीं विराट के नाम 18 इनिंग में 802 रन और सचिन तेंदुलकर के नाम 25 इनिंग में 740 रन दर्ज हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
You may also like
जबलपुरः घुन और इल्लियों वाला गेहूँ और चांवल वितरित किये जाने के मामले में उचित मूल्य दुकानें निलंबित
महाकाल मंदिर में दीपावली पर्व को लेकर निर्देश जारी: केवल एक फुलझड़ी जलेगी
विक्रम उद्योगपुरी: 544 करोड़ का महानिवेश,उज्जैन बनेगा वीईसीवी का नया टेक्नो हब
भारतीय रेलवे के लोको पायलटों के लिए टॉयलेट नियम
शिवपुरीः एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना का पढ़ाया गया पाठ