अगली ख़बर
Newszop

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रहे बुरी तरह फ्लॉप, पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत हासिल कर की सीरीज में वापसी

Send Push
image

Pakistan vs South Africa 2nd T20 Highlights: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। फहीम अशरफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, वहीं सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने 71 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 111रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए41 गेंदें शेष रहते आसान जीत दिलाई।

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि क्विंटन डी कॉक भी सिर्फ 7 रन बना सके। डेवाल्ड ब्रेविस (25) और डोनोवन फरेरा (15) ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज लगातार पवेलियन लौटते रहे।

टीम की हालत और भी खराब तब हो गई जब निचले क्रम के बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश (11) और बार्टमैन (12) भी ज्यादा रन नहीं जोड़ सके। पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 19.2 ओवर में महज 110 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ सबसे घातक गेंदबाज़ साबित हुए। उन्होंने 4 विकेट झटके, जबकि सलमान मिर्जा ने 3 और नसीम शाह व अबरार अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और साहिबजादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। फरहान 28 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सैम अयूब ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 38 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली।

उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं बाबर आजम 11 रन बनाकर नाबाद रहे और पाकिस्तान ने 13.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका के लिए इस पारी में केवल कॉर्बिन बॉश को ही एक विकेट मिल पाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला शनिवार (1 नवंबर) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें