Josh Hazlewood Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भारत के खिलाफ बुधवार, 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (AUS vs IND T20I Series) में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर कुछ खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि जोश के पास मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और पैट कमिंस (Pat Cummins)जैसे दिग्गजों को पछाड़ने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 34 वर्षीय जोश हेजलवुड टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन मैचों में अगर जोश भारत के चार विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 80 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करते हुए मिचेल स्टार्क को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
जान लें कि फिलहाल जोश हेजलवुड के नाम 58 टी20 इंटरनेशनल में 76 विकेट दर्ज हैं। वहीं मिचेल स्टार्क ने 65 टी20 मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिएसबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ स्पिनर एडम जाम्पा हैं, जिन्होंने 106 मैचों में 131 विकेट झटके हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 230 मैचों में 513 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर वो 7 विकेट लेते हैं तो ऐसा करते हुए वो पैट कमिंस (218 मैचों की 279 इनिंग में 518 विकेट) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले महानगेंदबाज़ शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 338 इंटरनेशनल मैचों की 463 पारियों में 999 विकेट लिए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (गेम 1-3), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (गेम 3-5), टिम डेविड, बेन डवारशुइस (गेम 4-5), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (गेम 1-2), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल (गेम 3-5), मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर सांघा, एडम जाम्पा।
You may also like

प्रिया सचदेव ने संभाला पति संजय कपूर का बिजनेस एंपायर, 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद के बीच पहुंचीं कंपनी

वाराणसी में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, डॉगी को पॉटी कराने पर जुर्माना, घर में 24 घंटे से ज्यादा कूड़ा तो भी पेनाल्टी

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का दूसरा ट्रायल पूरा, प्रदूषण पर लगाम लगाने की तैयारी पूरी

रोहित-विराट से पहले इस खिलाड़ी ने देखा 2027 वर्ल्ड कप ख्वाब... पिछले 2 साल से हैं टीम इंडिया से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ पचास ठोककर Reeza Hendricks ने तोड़ा David Miller का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर-1





