ICC Women World Cup 2025, England Women vs Bangladesh Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 46.1 ओवर में जीत हासिल की। हीथर नाइट ने 79 रन की नाबाद पारी खेली और चार्ली डीन ने 27 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने कमाल दिखाया।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आठवां मुकाबला मंगलवार (7 अक्टूबर) को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज रुबिया हैदर सिर्फ 4 रन बना सकीं, जबकि शर्मिन अख्तर ने 30 रन जोड़े। कप्तान निगार सुल्ताना बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। मध्यक्रम में टीम लड़खड़ाती रही, लेकिन सोभना मोस्टरी ने 108 गेंदों में 60 रन, जिसमें 8 चौके शामिल रहे की पारी खेलकर एक छोर संभाला। वहीं निचले क्रम की बल्लेबाज राबेया खान ने 43 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे टीम 178 के स्कोर तक पहुंच पाई।
इंग्लैंड की गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 3 विकेट लिए। चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ और एलिसा कैप्सी को 2-2 और लॉरेन बेल को 1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को भी सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स(13) और टैमी ब्यूमोंट(1) के रूप में शुरुआती झटके जल्दी लग गए। लेकिन इसके बाद हीथर नाइट और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट(32 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी निभाई। साइवर-ब्रंट ने 111 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। मध्य ओवरो में सोफिया डंकले और एम्मा लैम्ब जल्दी आउट हुईं, लेकिन चार्ली डीन ने नाबाद 27 रन की पारी खेलकर नाइट के साथ सातवें विकेट के लिए 79 रन की अहम साझेदारी बनाई और इंग्लैंड ने 23 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की।
बांग्लादेश की ओर से फाहिमा खातून ने 3 विकेट लिए, मारूफा ने 2 और संजीदा मेघला को 1 सफलता मिली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस जीत के साथ इंग्लैंड अंकतालिका में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई, जबकि बांग्लादेश 2 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी रही।
You may also like
Crime : मालकिन घर में काम करने वाली नाबालिग को चाय पिलाकर करती थी बेहोश, बेटा और उसके दोस्त करते थे दुष्कर्म; 7 महीने बाद...
Karwa Chauth 2025 : आ गया वो शुभ दिन ,जानें आपके शहर में चांद कब देगा दर्शन, कहां करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार
Realme Reportedly Reschedules GT 8 Pro Global Launch to Avoid Clash with OnePlus 15
Join Indian Army: इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा सीधे बनेंगे लेफ्टिनेंट, निकले स्पेशल एंट्री के फॉर्म, जानें सैलरी
Video: एक लाख का फोन, 30 हजार की साड़ी... 300 रुपये नहीं दिए तो टैक्सीवाले ने महिला को दिखाई 'औकात'