Next Story
Newszop

Team India के वो 3 खिलाड़ी जो T20I में पूरे कर सकते हैं अपने 100 विकेट, एक ऑलराउंडर भी है लिस्ट में शामिल

Send Push
image

टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में आज तक कोई भी खिलाड़ी 100 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सका, लेकिन मंगलवार, 9 सितंबर से संयु्क्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के दौरान देश के तीन खिलाड़ी ये रिकॉर्ड बना सकते हैं। बता दें कि इस लिस्ट में एक ऑलराउंडर भी शामिल है।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

26 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह इस लिस्ट में पहले नंबर हैं, क्योंकि उन्हें टी20I में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ और सिर्फ 1 विकेट की दरकार है। बता दें कि अर्शदीप देश के लिए अब तक 63 टी20 मुकाबले खेले चुके हैं जिसमें उन्होंने 99 विकेट झटके। वो टी20 एशिया कप 2025 के दौरान इतिहास रचते हुए भारत के लिए 100 टी20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन सकते हैं।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्हें टी20I में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 6 विकेटों की जरूरत है। उन्होंने अब तक देश के लिए 114 मैच खेलते हुए 94 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। कमाल की बात ये भी है कि 31 वर्षीय हार्दिक एशिया कप 2025 के दौरान सिर्फ 3 विकेट चटाककर युजवेंद्र चहल (96 विकेट) को पछाड़ते हुए देश के टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं जो कि एशिया कप 2025 में 11 विकेट लेकर टी20I में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना सकते हैं। जान लें कि बुमराह ने भारत के लिए अब तक 70 टी20 मैचों में 89 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इस दौरान 7 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। फिलहाल वो भारत के लिए इस फॉर्मेट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Loving Newspoint? Download the app now