ICC Test Rankings: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बुधवार (6 अगस्त) को जारी की गई आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 5 मे आ गए हैं। जायसवाल ने ओवल में खेले गए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले की दूसरी पारी में 118 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने सीरीज मे 41.10 की औसत से 411 बनाए, जिसके चलते वह तीन स्थान के फायदे पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे जो रूट, हैरी ब्रूक, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ हैं।
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पांचवें टेस्ट के बाद क्रमशः 674 और 368 पॉइंट हासिल कर अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की। सिराज 12 पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुँच गए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा 25 पायदान ऊपर चढ़कर 59वें स्थान पर पहुँच गए। दोनों गेंदबाज़ों की टेस्ट करियर की यह बेस्ट रैंकिंग है।
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले गस एटकिंसन पहली बार टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों में शामिल हुए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से दसवें नंबर पर हैं। वहीं जोश टंग पायदान ऊपर चढ़कर 46वें नंबर पर आ गए हैं। इन दोनों की भी यह करियर बेस्ट रैंकिंग हैं।
वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौंवे नंबर, वहीं उनके साथी खिलाड़ी तेज गेंदबाज मैट हेनरी गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर पर आ गए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में हेनरी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, उन्होंने पहली पारी में 39 रन देकर 6 विकेट औऱ दूसरी पारी में 51 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म