
Muhammad Waseem, India vs UAE Asia Cup 2025: भारत औऱ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच बुधवार (10 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मैच में यूएई के कप्तान और स्टार बल्लेबाज मुहम्मद वसीम के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
वसीम ने अभी तक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 82 मैच की 82 पारियों में 37.94 की औसत और 155.67 की स्ट्राईक रेट से 2922 रन बनाए हैं। वसीम अगर भारत के खिलाफ 79 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले यूएई के पहले औऱ दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
इसके अलावा वह सबसे तेज 3000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया एरॉन फिंच और मलेशिया के विरनदीप सिंह को पछाड़ने का मौका होगा। इन दोनों खिलाड़ियों ने 98-98 पारियों में 3 हजार टी-20 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा हासिल हासिल किया था।
बता दें कि वसीम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनके बल्ले से अभी तक 180 छक्के आए हैं और इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा (205) ही हैं।
हालांकि वसीम ने अभी तक भारत के खिलाफ कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।
भारत बनाम यूएई टी-20 रिकॉर्ड
भारत औऱ यूएई के बीच सिर्फ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेला गया है, 2016 एशिया कप में मीरपुर के शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में। उस मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।
एशिया कप 2025 के लिए यूएई की टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreमुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।
You may also like
दो माह के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 1 दिन में 1.23 लाख करोड़ का मुनाफा
नेपाल में जारी विद्रोह की आग सीमावर्ती क्षेत्र तक पहुंची,वीरगंज में आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू
विधाणी परिक्रमा महोत्सव का होगा 18 सितम्बर से शुभारंभ
नगर निगम ग्रेटर सीमा में व्यवसायों के संचालन के लिए लेना होगा आरएमए लाइसेंस
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सुभासपा का विरोध प्रदर्शन