आईपीएल 2026 की नीलामी भले ही अभी दूर हो, लेकिन टीमों के बीच ट्रेड विंडो में हलचल तेज़ हो गई है। खबर है कि मुंबई इंडियंस अपने पुराने खिलाड़ी ईशान किशन को वापस टीम में लाने की कोशिश में है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स वाशिंगटन सुंदर को ट्रेड के ज़रिए जोड़ना चाहती है। दोनों ही फ्रेंचाइज़ी अपने स्क्वाड को अगले सीज़न के लिए मजबूत करने की तैयारी में जुटी हैं।
आईपीएल 2026 की नीलामी में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन ट्रेड विंडो खुलते ही टीमों के बीच रणनीतिक हलचल शुरू हो चुकी है। इसी बीच दो बड़ी खबरें सामने आई हैं, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्क्वाड में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन को वापस टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। ईशान पहले भी मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन 2025 में हैदराबाद के लिए उनका सीज़न उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। उन्हें एसआरएच ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह रन बनाने में लगातार संघर्ष करते दिखे।
According to The Times of India, Ishan Kishan has drawn serious interest from several IPL teams, with the Mumbai Indians leading the chase as they look to reunite with their former wicketkeeper-batter. pic.twitter.com/9BnBBZXkir
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) October 22, 2025हालांकि रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले मैच मेंउन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए झारखंण्ड के लिए खेलते हुएतमिलनाडु के खिलाफ 173 रन की पारी खेली, जिससे उनका आत्मविश्वास लौटा होगा। मीडिया रिपोर्ट को माने तो मुंबई के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने भी ईशान किशन में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन फिलहाल कोई डील पक्की नहीं हुई है।
वहीं दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स अब अश्विन के विकल्प की तलाश में है। तमिल समाचार पोर्टल तमिल समायाम की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके ने गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। खबर ये भी है कि गुजरात टाइटंस सुंदर को बिना किसी शर्त के रिलीज़ करने को तैयार है।
Chennai Super Kings have shown strong interest in Washington Sundar and have already begun talks with his franchise for a possible trade deal pic.twitter.com/iYJfTUX5JN
dash; CRICKETNMORE (cricketnmore) October 22, 2025वाशिंगटन सुंदर ने आईपीएल 2025 में सिर्फ 6 मैच खेले थे और 10 ओवर में केवल 2 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में चेन्नई उनके अनुभव और स्पिन विकल्प के रूप में उन्हें जोड़ने को देख सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्सके मुताबिकसीएसके मैनेजमेंट इस बार कई सीनियर और आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों जैसे राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर और दीपक हूडा से भी अलग होने की सोच रहा है। टीम अब नए और युवा खिलाड़ियों के साथ नई शुरुआत करना चाहती है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreकुल मिलाकर, मुंबई और चेन्नई दोनों ही फ्रेंचाइज़ी अपने पुराने गौरव को फिर से हासिल करने के लिए रणनीतिक ट्रेडिंग कर रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन और वॉशिंगटन सुंदर किस टीम की जर्सी में नज़र आते हैं।
You may also like
बांग्लादेश में पाकिस्तान बना रहा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी आर्मी, यूनुस के करीबी का खुलासा- 7 कैंपों में ट्रेनिंग जारी, निशाने पर भारत!
असम राइफल्स ने पूर्वोत्तर में कई उग्रवादी हमले किए नाकाम, उग्रवादी नेटवर्क ध्वस्त
एश्ले गार्डनर ने महिला वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया
हरियाणा में एक लाख 81 हजार रुपये में बिकी थारपारकर नस्ल की गाय की बछिया, उम्र सिर्फ 11 महीने, खासियत जान लें
कब्ज़ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस` जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके