Asia Cup History: भारत ने रोथमैन एशिया कप में अपना पहला मैच 8 अप्रैल 1984 को शारजाह में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। जब मैच में 170 गेंद बची थीं तो 10 विकेट से जीत गए थे। इस मैच की भारत की प्लेइंग इलेवन की एक बड़ी खास बात है। क्या?
भारत की इस प्लेइंग इलेवन में सुरिंदर खन्ना, गुलाम पारकर, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर (कप्तान), संदीप पाटिल, रवि शास्त्री, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, मदन लाल, मनोज प्रभाकर और चेतन शर्मा थे। ये सभी खिलाड़ी आज भी हमारे बीच हैं और ये प्लेइंग इलेवन भारत की, सबसे लंबे समय तक जीवित एशिया कप टीम है। 30 अगस्त 2025 तक, यह पूरी टीम 41 साल और 144 दिन जीवित रह चुकी है और हम सभी खिलाड़ियों की लंबी उम्र की कामना करते हैं।
टीम के, ख़ास तौर पर एशिया कप टीम के उम्र से जुड़े कुछ रोचक रिकॉर्ड और फैक्ट :
* सबसे लंबे समय तक जीवित एशिया कप प्लेइंग इलेवन का रिकॉर्ड श्रीलंका की उस टीम के नाम है जो 1984 के टूर्नामेंट के पहले मैच में 6 अप्रैल को पाकिस्तान के विरुद्ध खेली थी। 41 साल और 146 दिन से इस टीम के सभी खिलाड़ी जीवित हैं।
*बड़ी टीमों में से, भारत और श्रीलंका ने अब तक एशिया कप की किसी भी टीम से एक भी खिलाड़ी नहीं खोया है।
* अन्य बड़ी टीम से एशिया कप में खेले खिलाड़ी जो आज हमारे बीच नहीं :
1. पाकिस्तान के अब्दुल कादिर - पहले एशिया कप खिलाड़ी जिनका निधन हुआ। वह 6 अप्रैल 1984 को श्रीलंका के विरुद्ध मैच की पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन में थे। पाकिस्तान ने इसके अतिरिक्त और किसी एशिया कप खिलाड़ी को नहीं खोया है।
2. बांग्लादेश के समीउर रहमान - दूसरे एशिया कप खिलाड़ी जिनका निधन हुआ। वह 31 मार्च 1986 को पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में खेली बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन में थे।
3. बांग्लादेश के शेख सलाहुद्दीन - ऐसे तीसरे एशिया कप खिलाड़ी जिनका निधन हुआ। वह 16 जुलाई 1997 को पाकिस्तान के विरुद्ध खेले मैच में बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में थे।
4. बांग्लादेश के मंजरुल इस्लाम राणा- एशिया कप में खेले ऐसे चौथे और आखिरी खिलाड़ी जिनका निधन हुआ। वह 21 जुलाई 2004 को भारत के विरुद्ध खेले मैच में बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में थे।
* 8 अप्रैल 1984 को रोथमैन एशिया कप मैच की भारत की प्लेइंग इलेवन, जो 41 साल और 144 दिन से जीवित है, अभी भी वनडे में भारत की सबसे लंबे समय से जीवित प्लेइंग इलेवन नहीं है। यह रिकॉर्ड तो 1 दिसंबर 1983 को इंदौर में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले मैच की प्लेइंग इलेवन का है। इस मैच को मेहमान टीम ने 8 विकेट से (जब 10 गेंद बची थीं) जीत लिया था। इस प्लेइंग इलेवन में सुनील गावस्कर, के श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ, अरुण लाल, अशोक मल्होत्रा, रोजर बिन्नी, कपिल देव (कप्तान), रवि शास्त्री, मदन लाल, सैयद किरमानी और बलविंदर संधू थे। यह टीम अब तक 41 साल 272 दिन से जीवित है।
* वैसे भारत की सबसे लंबी जीवित रही वनडे प्लेइंग इलेवन वह थी जो 9 जून 1979 को बर्मिंघम में प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली। इस मैच में भारत को 9 विकेट से (51 बची थीं) हार मिली थी। इस प्लेइंग इलेवन में सुनील गावस्कर, अंशुमन गायकवाड़, दिलीप वेंगसरकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, बृजेश पटेल, मोहिंदर अमरनाथ, कपिल देव, सुरिंदर खन्ना, करसन घावरी, श्रीनिवास वेंकटराघवन (कप्तान) और बिशन बेदी थे। यह टीम 44 साल 136 दिन तक जीवित रही। 23 अक्टूबर 2023 को बिशन बेदी के निधन से रिकॉर्ड रुक गया।
* वनडे में सबसे लंबे समय तक जीवित रही प्लेइंग इलेवन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की उस टीम का है जो 5 जनवरी 1971 को मेलबर्न में इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में खेली थी। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से (42 बची थीं) जीता था। इस प्लेइंग इलेवन में बिल लॉरी (कप्तान), कीथ स्टैकपोल, इयान चैपल, डग वाल्टर्स, इयान रेडपाथ, ग्रेग चैपल, रॉड मार्श, एश्ले मैलेट, ग्राहम मैकेंजी, एलन कोनोली और एलन थॉमसन थे। यह टीम 50 साल 297 दिन तक जीवित रही थी और 29 अक्टूबर 2021 को एश्ले मैलेट के निधन से रिकॉर्ड रुका। यह ऐसी अकेली वनडे प्लेइंग इलेवन है जो 50 साल तक जीवित रही।
नोट: उम्र के सभी रिकॉर्ड 30 अगस्त 2025 तक सही हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreचरनपाल सिंह सोबती
You may also like
विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल भाजपा नेताओं संग दो दिवसीय बैठक करेगा केंद्रीय नेतृत्व
बाढ़ के पानी में डूबकर वृद्ध की मौत
डॉ अजय सिंह को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिला बेस्ट कम्युनिटी इंपैक्ट अवॉर्ड
बांग्ला भाषी प्रवासियों पर हमलों को लेकर विधानसभा में विशेष चर्चा, गुरुवार को ममता बनर्जी भी होंगी शामिल
चीनी विदेश मंत्रालय के बयान को प्रधानमंत्री ओली के सलाहकार ने किया खारिज