Next Story
Newszop

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुई स्टार बैटर

Send Push
image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिडल ऑर्डर बैटर जेमिमा रोड्रिग्स बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। सिलेक्शन कमेटी ने उनकी जगह टीम में तेजल हसब्निस को टीम में सामिल किया है। अभी तक खेले गए छह वनडे में तेजल की औसत 46.66 की रही है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोड्रिग्स की रिकवरी पर नजर रखेगी क्योंकि आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है और वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोड्रिग्स ने 18 गेंदों मे 26 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now