दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फ़ाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत सधी हुई रही है.
चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रन है. पाकिस्तान की ओर से साहिबज़ादा फ़रहान और फ़ख़र ज़मान ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त बताया कि चोटिल होने की वजह से हार्दिक पंड्या प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. रिंकू सिंह उनकी जगह खेल रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया में दो बदलाव और भी हुए हैं.
वहीं पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
फ़ाइनल मुकाबले का ताजा लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया है. वहीं पाकिस्तान की टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के बाद इस टूर्नामेंट में तीसरा मौका है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.
इससे पहले दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है. हालांकि एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए बीते इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का नतीजा भी एकतरफा ही रहा है. इन सभी सात मैचों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, फ़ख़र ज़मान, सईम अयूब, सलमान आग़ा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
अखिलेश यादव का नया सियासी प्लान, मिशन-27 में दलित वोटरों को साधने के लिए चली य गहरी चाल
Smriti Mandhana श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में बना सकती हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड, कोई नहीं कर सका है ऐसा कारनामा
सावधान! सेविंग अकाउंट में इतना कैश जमा किया तो आएगा टैक्स नोटिस
चीन में सामाजिक कल्याण कोष के निवेश पर प्रतिफल 8.1 प्रतिशत
केसरिया विधानसभा सीट: काफी दिलचस्प रहा है चुनावी मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी