
महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में भारत ने 15 ओवर्स में दो विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं.
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना पाकिस्तान की कप्तान फ़ातिमा सना की गेंद पर 23 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गईं. उन्होंने चार चौके लगाए.
उसके बाद प्रतिका रावल को सादिया इक़बाल ने बोल्ड कर दिया. प्रतिका ने पांच चौकों की मदद से 37 गेंदों पर 31 रन बनाए.
ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
पाकिस्तान ने टॉस जीता और फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया है.
टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फ़ातिमा सना ने हाथ नहीं मिलाया.
इससे पहले पुरुषों के एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें फ़ाइनल समेत तीन बार आमने-सामने हुई थीं और उसमें भी दोनों टीमों के कप्तानों ने एक भी बार हाथ नहीं मिलाया था.
महिला विश्व कप में अपने पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 59 रन से हरा दिया.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह
पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली, सदफ़ शम्स, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फ़ातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिद्रा नवाज़ (विकेटकीपर), नाशरा संदू, सादिया इक़बाल
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)
You may also like
भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी20 का मेलबर्न में ऐसा क्रेज, 3 हफ्ते पहले ही सोल्ड आउट हो गई सभी टिकट
चर्च को राजनीति का हथियार बना रही भाजपा : कांग्रेस
महल का प्रस्ताव ठुकराने वाले मुंडा कृष्ण की लगेगी प्रतिमा : देवेंद्रनाथ
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का रंगदारी गीत 'रंगदार बलम' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
सेहत का खजाना है अखरोट, लेकिन सही समय पर खाने से ही मिलेगा असली फायदा