पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सेक्टर जी-11 में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है.
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने मीडिया को बताया है कि इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस घटना पर बयान जारी कर इस मामले में भारत को लेकर आरोप लगाए हैं. हालांकि भारत की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है.
गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने बताया है कि सुरक्षा एजेंसियां हमलावर की शिनाख़्त करने की कोशिश कर रही हैं.
गृह मंत्री ने क्या बताया?इस धमाके की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी भी चरमपंथी संगठन ने नहीं ली है.
मोहसिन नक़वी ने बताया है, "दोपहर 12.39 बजे कचहरी पर एक आत्मघाती हमला हुआ. इस हमले से बड़ा नुक़सान हुआ है जिसमें 12 लोग शहीद हो चुके हैं और 27 के क़रीब ज़ख़्मी हैं, ज़ख़्मियों का इलाज जारी है. प्रधानमंत्री ने ख़ुद कहा है कि ज़ख़्मियों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाए."
यह विस्फोट किस तरीक़े का था, इसके बारे में पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है, लेकिन अदालत को वकीलों, जजों और आम लोगों से ख़ाली करा दिया गया है.
पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा कर रहे हैं, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.
पुलिस ने बताया, "धमाके के बारे में जांच की जा रही है. हालांकि कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. फ़ॉरेंसिक टीम से जानकारी मिलने के बाद हम कुछ बता पाएंगे."
यह धमाका इस्लामाबाद ज़िला न्यायालय के प्रवेश द्वार के पास हुआ, जहां आम तौर पर अदालती काम से आए लोगों की भीड़ रहती है.
- पाकिस्तान के संविधान में नया बदलाव किस तरह आसिम मुनीर को देगा यह ताक़त
- सूडान में अगवा आदर्श बेहरा की पत्नी का दावा, फ़ोन पर पति ने बताया- कैसे हो सकती है रिहाई
Zulqarnain पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस हमले को लेकर भारत का नाम लिया है शहबाज़ शरीफ़ का भारत पर आरोप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस्लामाबाद के जी-11 कचहरी में हुए आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि इस हमले में 'भारत समर्थित' चरमपंथी समूह शामिल हैं.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, एक बयान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का कहना था कि "भारत के आतंकी प्रॉक्सियों की ओर से पाकिस्तान के निहत्थे शहरियों पर आतंकवादी हमले निंदनीय हैं."
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में शहबाज़ शरीफ़ का कहना था, "भारत को इस क्षेत्र में प्रॉक्सियों के ज़रिए आतंकवाद फैलाने के नफ़रती काम से दूर रहना चाहिए."
हालांकि पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों पर भारत की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है.
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का कहना है कि उन्होंने इस्लामाबाद में हुई इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और इसमें शामिल ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दी जाएगी.
BBC रक्षा मंत्री ने किया अफ़ग़ानिस्तान का ज़िक्र इस घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि पाकिस्तान जंग के हालात में है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "अगर कोई यह सोचता है कि पाकिस्तान की सेना अफ़ग़ान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र और सुदूर बलूचिस्तान के इलाक़ों में जंग लड़ रही है तो आज इस्लामाबाद ज़िला कचहरी में हुआ आत्मघाती हमला एक वेकअप कॉल है कि यह सारे पाकिस्तान की जंग है."
"जनता की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सेना रोज़ाना बलिदान दे रही है. इस माहौल में काबुल के शासकों से कामयाब बातचीत की उम्मीद रखना निरर्थक है."
"काबुल के शासक पाकिस्तान में दहशतगर्दी को रोक सकते हैं लेकिन इस्लामाबाद तक जंग को लाना काबुल से एक पैग़ाम है जिसका पाकिस्तान भरपूर जवाब देने की पूरी ताक़त रखता है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- दिल्ली धमाका: पीएम मोदी बोले- 'किसी को बख़्शा नहीं जाएगा', अब तक क्या-क्या पता है?
- दिल्ली धमाका: अब तक नहीं मिले इन चार सवालों के जवाब
- दिल्ली धमाका: एलएनजेपी अस्पताल में रात में कैसा था माहौल?
You may also like

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दिनदहाड़े युवती की बेरहमी से की हत्या

हैवानियत की हद! बॉयफ्रेंड की दरिंदगी: कपड़े उतरवाए, वीडियो कॉल पर ब्लैकमेल किया; तंग आकर युवती ने खुद को जलाया!

बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 68.79 रहा मतदान प्रतिशत

बिहार चुनाव में वोट के अधिकार के साथ छेड़छाड़? सुप्रिया श्रीनेत ने एग्जिट पोल पर तोड़ी चुप्पी, जानिए

जांजगीर-चांपा पुलिस हाई अलर्ट पर, दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में सघन जांच अभियान जारी





