रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. गिल 19 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली तीन मैचों की सिरीज़ में टीम का नेतृत्व करेंगे.
हालांकि, रोहित शर्मा को वनडे टीम में चुना गया है. उनके साथ विराट कोहली भी नीली जर्सी में दिखेंगे लेकिन ये दोनों खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जब रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर लिया गया है.
रोहित शर्मा ने अब तक सार्वजनिक तौर पर इस फ़ैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन सोशल मीडिया पर कयासों, आलोचना और समर्थन का दौर जारी है.
वनडे में कप्तानी मिलने पर शुभमन गिल ने ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा, "हमारे पास वर्ल्ड कप से पहले लगभग 20 वनडे मैच हैं और हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य 2027 में साउथ अफ़्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को जीतना है."
रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच क्या बात हुई?अजीत अगरकर से सवाल पूछा गया कि क्या इस फ़ैसले के बारे में रोहित शर्मा को बताया गया था? इस पर अगरकर ने बताया कि यह फै़सला रोहित शर्मा को आधिकारिक घोषणा से पहले ही बता दिया गया था.
लेकिन जब उनसे पूछा गया कि रोहित ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "यह मेरी और रोहित की बातचीत है, जिसे मैं सार्वजनिक नहीं करना चाहता."
अजीत अगरकर ने कहा कि आगे की योजना के तहत यह ज़रूरी था कि नए कप्तान को पर्याप्त समय मिले ताकि वह ख़ुद को इस भूमिका में साबित कर सके.
अजीत अगरकर का कहना है, "अगला वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है और उस वक़्त तक नए कप्तान को टीम के साथ समय बिताने और योजना बनाने का पूरा मौक़ा मिलेगा. इसलिए यह फैसला अभी लिया गया."
"तीनों फ़ॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) के लिए अलग-अलग कप्तान रखना आसान नहीं होता. इससे टीम की योजना बनाना और तालमेल बैठाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए अब जब रोहित टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं तो चयनकर्ताओं ने सोचा कि वनडे कप्तानी भी किसी युवा खिलाड़ी को दी जाए."
अगरकर ने माना कि 'यह फै़सला लेना आसान नहीं था, ख़ासकर इसलिए क्योंकि रोहित ने भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल तक पहुंचाया और इस साल चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी जिताई.'
क्या कह रहे हैं पूर्व क्रिकेटर?
पूर्व भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि साल के शुरू में चैंपियंस ट्रॉफ़ी का ख़िताब जीतने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया में टीम की कमान संभालने के हकदार थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हरभजन ने 'जियो हॉटस्टार' से कहा, "शुभमन गिल को बधाई. निश्चित रूप से वह टेस्ट क्रिकेट में टीम का अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं और अब उन्हें एक और ज़िम्मेदारी दी गई है, वनडे टीम की भी कप्तानी. रोहित की जगह शुभमन को कप्तान बनाया गया है. रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका व्हाइट बॉल क्रिकेट में बहुत अच्छा रिकॉर्ड है."
उन्होंने कहा, "रोहित को कप्तान नहीं देखना मेरे लिए थोड़ा चौंकाने वाला है. अगर आप रोहित शर्मा को चुन रहे हैं तो उन्हें कप्तान बनाएं क्योंकि उन्होंने हाल में आपको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी दिलाई है. मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम इस दौरे पर तो मौक़ा मिलना चाहिए था. अगर चयनकर्ता 2027 के वनडे विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं, तो वह अभी बहुत दूर है."
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि जिस तरह रोहित शर्मा को बड़े टूर्नामेंट्स से पहले समय दिया था, उसी तरह शुभमन गिल को भी समय देना सही है.
आकाश चोपड़ा का कहना है, "रोहित शर्मा ने 2022 के विश्व कप में कप्तानी की और 2024 के वर्ल्ड कप में भी आप कप्तानी कर रहे थे. आपको कहा गया था कि आप अपने हिसाब से टीम बनाओ. चार स्पिनर लेकर गए थे और उन्होंने कहा था कि मुझे यह करने दीजिए. नतीजा- ट्रॉफ़ी हाथ में लेकर आए. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी आती है. तो आपने रोहित शर्मा को समय दिया है. अगर आपने रोहित शर्मा को समय दिया तो शुभमन गिल को भी समय देना चाहिए."
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहते हैं कि फ़ैसले के लिए चयनकर्ताओं और रोहित शर्मा के लिए बातचीत बहुत ज़रूरी है.
अभिषेक नायर कहते हैं, "मेरे लिए एक ही चीज़ मैटर करती है कि क्या आपकी (चयनकर्ताओं) की रोहित शर्मा के साथ बातचीत हुई है. अगर दोनों (चयनकर्ता और रोहित शर्मा) इस पर सहमत हैं कि हमें शुभमन गिल को मौक़ा देना चाहिए तो फिर सही है. इसका असल जवाब तो रोहित शर्मा ही दे सकते हैं. मुझे लगता है बतौर कप्तान उनकी तैयारी 2027 विश्व कप की थी. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि संवाद हुआ हो और चयनकर्ताओं के साथ रोहित भी इस पर सहमत हों."
- रवींद्र जडेजा ने सिर्फ़ तीन दिन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कैसे लिख दी जीत की पटकथा
- श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच विनर बनीं दीप्ति शर्मा, जिन्होंने वर्ल्ड कप के लिए छोड़े 43 लाख रुपए
- तिलक वर्मा की कहानी: पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, वो बन गए क्रिकेटर

पूर्व खिलाड़ियों और जानकारों से इतर सोशल मीडिया पर भी इस फ़ैसले की जमकर चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया यूज़र विशाल ने लिखा, "5 आईपीएल ट्रॉफ़ी और कई सालों की मेहनत के बदले में मुंबई इंडियंस ने उन्हें क्या दिया? सिर्फ़ अपमान और धोखा. लगातार 2 आईसीसी ट्रॉफ़ी और सालों की कामयाबी के बदले में बीसीसीआई ने क्या दिया? सिर्फ़ अपमान और धोखा."
तनय ने लिखा, "डियर बीसीसीआई, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने का मुझे एक कारण बताइए."
वहीं, कुछ यूज़र बीसीसीआई के फ़ैसले को सही ठहरा रहे हैं.
'गिल द विल' नामक अकाउंट से लिखा गया, "मुझे पता है कि आप सभी (रोहित शर्मा के फैन) उदास हैं क्योंकि अब शुभमन गिल कप्तान बन गए हैं, रोहित शर्मा की जगह. लेकिन गिल को ट्रोल करने से पहले ये याद करें- जब रोहित ने विराट की जगह कप्तानी ली थी, तब आप सभी ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया था, है ना? तो अब उसी तरह का सम्मान शुभमन गिल को भी देना चाहिए. कप्तान के तौर पर इतनी अच्छी यादों के लिए शुक्रिया, रोहित शर्मा!"
भावना नाम की यूज़र ने लिखा, "शुभमन गिल को ढेर सारी शुभकामनाएं. रोहित शर्मा की जगह वनडे में लेना आसान काम नहीं है. उन्होंने एक बड़ी विरासत छोड़ी है, जिसे आगे बढ़ाना अब गिल के लिए एक बड़ी ज़िम्मेदारी होगी."
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 19, 23 और 25 अक्तूबर को तीन वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद टीम पांच टी20 मैचों की सिरीज़ भी खेलेगी, जिसके मुकाबले 29 अक्तूबर से 8 नवंबर तक होंगे.
बीबीसी हिन्दी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- एशिया कप: पाकिस्तान की हार के बाद क्या कह रहा है वहां का मीडिया
- कौन हैं मोहसिन नक़वी जिनसे ट्रॉफ़ी लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम नहीं हुई तैयार?
- नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम को पछाड़ने वाले सचिन यादव से ख़ास बातचीत
You may also like
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर