Next Story
Newszop

बानसूर: हॉस्टल में पैरामेडिकल छात्र ने की आत्महत्या! साथी छात्रों में शोक, प्रशासन ने जांच शुरू की

Send Push

बानसूर/कालवाड़ थाना क्षेत्र के एक अस्पताल के पैरामेडिकल छात्र ने मंगलवार रात को छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कालवाड़ थाना प्रभारी छोटू राम मीना ने बताया कि हाथोज स्थित चिरायु अस्पताल के पैरामेडिकल (डीएमएनएलटी) छात्र अंकित गुर्जर (18) पुत्र सुरजन, निवासी गांव आलनपुर, थाना हरसोरा, तहसील बानसूर, जिला कोटपूतली-बहारोड ने छात्रावास में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

छात्रावास संचालक की सूचना पर कालवाड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की तथा बुधवार को जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन उसी रात जयपुर पहुंच गए। पैरामेडिकल छात्र के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।

बुझ गया घर का चिराग

आत्महत्या करने वाला अंकित गुर्जर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से सुरजन के घर का चिराग बुझ गया। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता व अन्य परिजन विलाप करते हुए अचेत हो गए। परिजनों ने बताया कि अंकित आत्महत्या नहीं करने वाला था, इसलिए उन्हें आत्महत्या का मामला संदिग्ध लग रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now