डीग के कुम्हेर में बदमाशों ने दुकान में घुसकर नगर पालिका चेयरमैन के भाई व पार्षद के साथ मारपीट की। 7 से 8 नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसते ही गाली-गलौज की, फिर पार्षद, उनके बेटे, भाई व स्टाफ के साथ मारपीट कर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।कस्बा कुम्हेर के मेन बाजार निवासी जितेंद्र अग्रवाल ने कुम्हेर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 का पार्षद है।
उसके बड़े भाई राजीव अग्रवाल कुम्हेर नगर पालिका के चेयरमैन हैं।रिपोर्ट में जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कुम्हेर के मेन बाजार में गणेश गारमेंट्स के नाम से मेरी कपड़े की दुकान है। आज शाम करीब साढ़े चार बजे मैं अपनी दुकान पर बैठा था। तभी 6 से 7 नकाबपोश लोग मेरी दुकान पर आए और मेरे व स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने लगे।
कुछ देर बाद उन्होंने मेरे, मेरे बेटे व छोटे भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना में मेरा बेटा घायल हो गया। बदमाशों ने दुकान का कांच का गेट व काउंटर तोड़ दिया। जाते समय बदमाश मेरे बेटे के गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए। जाते समय वे हम सभी को जान से मारने की धमकी भी दे गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
कुम्हेर थाना अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने बताया- घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत दी गई है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
You may also like
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पीएम मोदी से मुलाकात पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'दोनों देशों के बीच व्यापार और मित्रता के रिश्ते मजबूत होंगे'
भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
झारखंड : गिरिडीह में कपड़े की दुकान में भीषण आग, दो लोग फंसे, लाखों का नुकसान
अमरनाथ यात्रा: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए कैसी हैं प्रशासनिक व्यवस्थाएं?
Vastu tips: घर में भूलकर भी नहीं लगाएं ये पौधे, बिगाड़ देते हैं घर का माहौल, शुरू हो जाता हैं....