बीती रात अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई, जिससे करीब 10 लाख रुपये के कपड़े जल गए। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दुकानदार को सूचना दी। दुकान मालिक वहां पहुंचा और लोगों की मदद से बिजली की सप्लाई कटवाई।
फिर लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। हालांकि तब तक दुकान में रखे ज्यादातर कपड़े जलकर राख हो चुके थे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदार शंकर बैरागी ने बताया कि अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में उसकी बालाजी वस्त्र भंडार नाम से कपड़े की दुकान है। इसमें करीब 10 लाख रुपये के कपड़े रखे हुए थे। अन्य दिनों की तरह वह बुधवार शाम को दुकान बंद करके घर आ गया। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे पड़ोसियों ने उसके मोबाइल पर कॉल करके बताया कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है।
तब मैं (दुकानदार) मौके पर पहुंचा और बिजली की सप्लाई कटवाई। फिर किसी तरह ताला खोलकर दुकान खोली। उसमें रखे अधिकांश कपड़े जले नजर आए, फिर लोगों की मदद से पास से मोटर चलाकर आग बुझाई गई। पीड़ित ने बताया कि यही उसका रोजगार का एकमात्र साधन था। दुकान में आग लगने से वह बेरोजगार हो गया है।
You may also like
आखिर क्यों विराट कोहली ने लिया संन्यास? IShowSpeed भी भारतीय खिलाड़ी के फैसले से हैं हैरान
केकेआर के खिलाफ आरसीबी के लिए ये है सबसे बड़ी टेंशन, चिन्नस्वामी में लग चुका है हार का पंच!
Microsoft Layoffs : 7 साल से कार्यरत महिला कर्मचारी की अचानक छुट्टी,
माउंट आबू में राज्यपाल के ग्रीष्मकालीन प्रवास को लेकर अलर्ट मोड पर सिरोही प्रशासन, शहर की व्यवस्थाएं होंगी चाक-चौबंद
Rashifal 17 may 2025: इस राशि के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी आपको सफलता, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल