हनुमानगढ़ में एक व्यापारी की दिनदहाड़े एक के बाद एक चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश ने 7 सेकंड में पूरी हत्या को अंजाम दिया। हत्या के कुछ घंटे बाद ही आरजू गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ले ली। हत्या शुक्रवार को संगरिया में हुई थी, इसका वीडियो शनिवार को सामने आया। संगरिया के डीएसपी करण सिंह बरड़ ने बताया- बदमाशों ने शुक्रवार सुबह 11 बजे कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के सामने बालाजी एंटरप्राइजेज में व्यापारी विकास कुमार जैन (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। हमलावरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं।
पार्टनर पहुंचा तो फर्श पर पड़ा था
एसपी हरिशंकर ने बताया कि नरेश कुमार अरोड़ा ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई। व्यापारी ने बताया- संगरिया में उनकी किराए की दुकान है। विकास जैन उनका पार्टनर था। दोपहर में जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि विकास फर्श पर पड़ा है। उसके मुंह और पेट से खून निकल रहा था। मौके पर खाली खोखे भी मिले। विकास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में दिखे अपराधी
एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो दो अपराधी बाइक पर आते दिखाई दिए। एक अपराधी बाइक पर बाहर खड़ा था, जबकि दूसरा अपराधी पिस्तौल लेकर दुकान के अंदर गया। अंदर जाते ही उसने कुछ पूछा और एक के बाद एक चार गोलियां मारकर विकास की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि विकास कुमार जैन पिछले एक दशक से बालाजी एंटरप्राइजेज में पार्टनर के तौर पर काम कर रहा था। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस रंजिश और लेन-देन के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान करने में जुटी है। विकास अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। विकास की तीन बहनें हैं। विकास का एक बेटा और एक बेटी है। घटना के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आरजू बिश्नोई ने ली हत्या की जिम्मेदारी
आरजू बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा था- राजस्थान के संगरिया में आज हुई विकास जैन की हत्या की जिम्मेदारी आरजू बिश्नोई, शुभम लॉकर और हैरी बॉक्सर लेते हैं। आरजू बिश्नोई की पोस्ट के संबंध में एसपी ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है।
घटना के विरोध में बाज़ार बंद रहे
हत्याकांड को लेकर लोगों में भारी रोष है। आज व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर हत्यारों की गिरफ्तारी, मृतक के आश्रितों में से एक सदस्य को नौकरी और आर्थिक सहायता देने की माँग की। घटना के विरोध में बाज़ार बंद रहे।
You may also like
कैंसर का इलाज: कान्हावाड़ी गांव में जड़ी-बूटियों का चमत्कार
पर्सनल लोन न चुकाने पर जेल जाने की संभावना: जानें क्या है सच
गाड़ी में सवार थे यमराज! बुजर्ग ने दिया चकमा और मौत के जबड़े से छीनी जिंदगी, बाइक के उड़ गए परखच्चे
ITR Filing Deadline Extended: आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी, देर रात सरकार का बड़ा फैसला, अब क्या हो गई है डेडलाइन?
एक लड़की की अनोखी प्रेम कहानी: ससुर से हुई मुलाकात ने बदल दी जिंदगी