राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इंडिगो एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर पाया और तुरंत उड़ान भर ली। इसके बाद, विमान करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा। इस दौरान क्रू मेंबर्स समेत करीब 150 यात्रियों की सांसें थम गईं।
12 मिनट पहले जयपुर पहुँची फ्लाइट
जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 में क्रू मेंबर्स समेत कुल 150 यात्री सवार थे। फ्लाइट ने शाम 4:05 बजे कोलकाता से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद, फ्लाइट अपने तय समय से करीब 12 मिनट पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुँच गई। पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए रनवे पर लैंडिंग की, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग के बजाय, फ्लाइट ने तुरंत दोबारा उड़ान भर ली। इस घटना से फ्लाइट में मौजूद यात्री भी हैरान रह गए। इस दौरान, विमान करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा और सभी यात्रियों की सांसें थम गईं।
तीन दिन में यह दूसरी ऐसी घटना
जयपुर हवाई अड्डे पर तीन दिन में यह दूसरी घटना है, जब विमान लैंडिंग के बाद सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर सका और फिर उड़ान भर गया। इससे पहले 11 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-2870 (हैदराबाद-जयपुर) भी लैंडिंग के बाद उड़ान भर गई थी। उस विमान को लगभग 30 मिनट तक जयपुर के हवाई क्षेत्र में मँडराते रहना पड़ा था। एयर इंडिया के इस विमान में 140 यात्री सवार थे।
You may also like
जोधपुर दौरे पर DGP राजीव शर्मा का बड़ा बयान, बोले - 'वीकली ऑफ का नियम नहीं, केवल जरूरत के हिसाब से मिलेगा अवकाश'
Pennsylvania Shooting: Fierce shooting in Pennsylvania, USA, 3 police officers killed, 2 seriously injured
अमेरिका में फिर गोलीबारी से दहला पेंसिल्वेनिया, 3 पुलिस अधिकारियों की मौत, हमलावर भी ढेर
Weather Update: राजस्थान से मानसून की विदाई, आज कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट
किसान सम्मेलन में कांग्रेस नेता का जोशीला भाषण! मोदी - दिलावर पर जमकर साधा निशाना, यहां देखे वायरल वीडियो