उदयपुर में जमीन हड़पने और धमकी देने के मामले में वांछित 10 हजार रुपए का इनामी अपराधी दिलीप नाथ शुक्रवार को महिला के वेश में पकड़ा गया। पुलिस से बचने के लिए वह भेष बदलकर घूम रहा था और विदेश भागने की तैयारी में था। इसके लिए उसने बिहार से फर्जी पासपोर्ट भी बनवा लिया था।
पुलिस ने केवड़ा की नाल में नाकाबंदी कर उसे पकड़ा
उदयपुर पुलिस की कार्रवाई का खुलासा करते हुए एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस टीम ने नाई थाना क्षेत्र के सीसाराम निवासी दिलीप नाथ को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान-गुजरात में इलाके बदल-बदल कर छिप रहा था। डूंगरपुर के साबला में कार में नजर आने के बाद पुलिस ने केवड़ा की नाल में नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया। गोवर्धनविलास थाना प्रभारी दिलीप सिंह झाला और टीडी थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह साबला से अपराधी की कार का पीछा कर रहे थे।
इस मामले में पकड़ा गया
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी। बड़गांव तहसील में जमीन का एग्रीमेंट करवाया और 35.50 लाख वसूले। मामले में उसके दो साथी नरेश वैष्णव और नरेश पालीवाल पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी दिलीप नाथ जेल में रहते हुए भी गिरोह से वारदात करवा रहा था। उसे उदयपुर से अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में भी शिफ्ट किया गया था।
हाईकोर्ट से स्टे हटते ही पकड़ा गया
आरोपी दिलीप नाथ ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। नाई थानाधिकारी लीला राम की याचिका पर कोर्ट ने 6 मई को स्टे हटा दिया था। एएसपी मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ के निर्देशन में गिर्वा डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड़ मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी में शामिल टीम को डीजी डिस्क से सम्मानित करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
You may also like
मां की वजह से हूं मजबूत, बेखौफ और सफल : पलक जायसवाल
भारत-पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत : अमेरिका
सभी लोग गलत समय-मात्रा में पीते हैं पानी, जानिए आयुर्वेद के हिसाब से पानी पीने का सही तरीका! जानिए पूरी खबर ˠ
Territorial Army Bharti 2025: भारत-पाकिस्तान हमलों के बीच टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती, ऑफिसर बन दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का मौका
जानिए भारत-पाक युद्धों का इतिहास, हर बार पाकिस्तान को पड़ी मुंह की!