Next Story
Newszop

बाइक टेंपो की टक्कर में एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर

Send Push
image

पूर्वी चंपारण। जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया रेलवे गुमटी के उपर फ्लाई ओवर पर टेंपो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में जीवन मौत से जुझ रहा है। मृतक कोटवा थाना क्षेत्र के बड़हरवा कला पश्चिमी पंचायत के आदिया गांव निवासी रामदेव प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ हीरो बताया गया है। दुर्घटना में उक्त युवक की मौत के सूचना के बाद ही परिवार सहित पूरे अदिया गांव में चीख पुकार मच गई। बताया गया है कि अभिषेक रामदेव प्रसाद का एकलौता पुत्र था ऐसे में उसकी मौत की सूचना मिलते ही माता-पिता सहित परिवार के अन्य लोग दहाड़े मार मार कर रो रहे थे।

घटना के संबंध में बताया गया है कि अभिषेक अपने एक रिश्तेदार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी गोलू कुमार के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार में बहन के घर जा रहा था इसी दौरान सिंघिया रेलवे क्रासिंग के नजदीक अनियंत्रित टेंपो से उसकी बाइक की टक्कर हो गई और उक्त दुर्घटना में अभिषेक की मौत हो गई। इधर पूरे गांव में चीख पुकार मचा हुआ है,लोग उक्त घटना की चर्चा कर अफसोस जाहिर कर रहे हैं। वही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। उक्त युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद जब गांव में पहुंचा तो माहौल और भी ज्यादा गमगीन हो गया। इस बीच मृतक की मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी। वहीं कई ग्रामीण उसके पिता को ढाढस बढ़ाने में लगे हुए थे।बता दे कि मृतक घर का एकलौता वारिश था , ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Loving Newspoint? Download the app now