अररिया। नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के नाम पर टेलीग्राम के माध्यम से साइबर ठगी को अंजाम देने वाला मेडिकल का छात्र को अररिया पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया।आर्थिक अपराध इकाई पटना के निर्देश पर साइबर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।गिरफ्तार मेडिकल छात्र एस.के.फैज उर्फ शेख फैज पिता एस .के.रौशन अली उर्फ शेख रौशन अररिया इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 का रहने वाला है।उसके पिता शेख रौशन पैथोलॉजिस्ट हैं और इस्लामनगर में ही अला पैथोलॉजिस्ट के नाम से पैथोलॉजी सेंटर चलाते हैं,जबकि गिरफ्तार 22 वर्षीय एस.के.फैज उर्फ शेख फैज बांग्लादेश के सिलहट के नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज का चतुर्थ वर्ष का छात्र है।माता पिता के दो भाई बहन एकमात्र बेटा है,जिसे अररिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार एस.के.फैज उर्फ शेख फैज ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष बताया कि 2020 में अररिया से इंटरमीडिएट करने के बाद वर्ष 2021 में उन्होंने अपना नामांकन बांग्लादेश के सिलहट नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज में कराया और वर्तमान समय में वह चतुर्थ वर्ष में है।उन्होंने पुलिस को बताया कि निजी खर्चे की भरपाई करने के लिए उन्हें पैसों की आवश्यकता थी।इसी क्रम में उन्होंने बिहार में नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिली।प्लान के तहत 2022 में टेलीग्राम पर @MeBldur नाम से अपना अकाउंट खोलकर एक चैनल बनाकर नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक का मैसेज को सर्कुलेट करने लगा।उन्होंने बताया कि इस मैसेज के बाद बड़ी संख्या में उनसे लोगों ने संपर्क किया।जिसके बाद उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक खाता संख्या 4933000100091284 पर फोन पे के माध्यम से बार कोड भेजकर अवैध पैसे मंगाना शुरू कर दिया।एक बार पैसे खाता में आने के बाद पैसे भेजने वाले का अकाउंट को ब्लॉक कर देता।फलस्वरूप पैसे भेजने वाले दुबारा संपर्क स्थापित नहीं कर पाते थे।
उन्होंने बताया कि इस काम में उन्हें काफी मुनाफा हुआ।उन्होंने बताया कि चार वर्षों से वह इस काम को इसी तरह अंजाम दे रहा था।नीट पेपर लीक के नाम पर सैकड़ों लोगों से पैसे लेने की बात उन्होंने स्वीकार की।हालांकि अपने बयान में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि भले ही नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में उन्होंने पैसों की ठगी की,लेकिन किसी को भी कोई प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं कराया।अचानक अररिया पुलिस के घर पर आने के बाद हिरासत में उन्हें लिया और पूछताछ के लिए थाना लाया,जहां पूछताछ के क्रम में उन्होंने पुलिस को यह स्वीकारोक्ति बयान दिया है।
मामले की पुष्टि एसपी अंजनी कुमार ने भी की है और कहा कि प्राप्त सूचना के आलोक में साइबर टीम वैज्ञानिक और तकनीकी तथ्यों के आधार पर एस.के.फैज उर्फ शेख फैज को गिरफ्तार किया है,जिन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में टेलीग्राम के माध्यम से मैसेज कन्वे कर पैसों की ठगी में शामिल था।एसपी ने मामले में हर पहलू पर जांच किए जाने की बात कही।
You may also like
भारत ने फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के लिए सबसे बड़ा दल भेजा
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नेवी अधिकारी विनय नरवाल के परिजनों से मिले राहुल गांधी
06 मई को गुलाब की फूल की तरह खिल उठेगा इन राशियों रूठा भाग्य, बन जायेंगे सभी बिगड़े काम
राजस्थान के इस इलाके में बनाया जाएगा नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, दिल्ली मुंबई तक का सफर होगा आसान
हरिद्वार में गोपालानंद बापू की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन