
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एक मुस्लिम बहुल कॉलोनी में 'इस्लाम जिंदाबाद' लिखे बैनर लगाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैनर का विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत की और मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने बैनर को हटवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के जिंसी चौराहे पर शुक्रवार सुबह विवादित बैनर लगे देखे गए। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदूवादी नेता तन्नू शर्मा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मल्हारगंज थाने पहुंचे और एसीपी विवेक सिंह से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई। शर्मा ने बताया कि यह बैनर धार्मिक भावनाएं भड़काने और एकतरफा प्रचार के उद्देश्य से लगाए गए हैं। शिकायत के बाद मल्हारगंज थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विवाद को देखते हुए बैनर तत्काल हटा दिए गए। पुलिस का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर समेत पांच गिरफ्तार, ड्रग्स व हथियार बरामद
मुख्यमंत्री ने की हर महीने 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की घोषणा
कांगड़ा में अगले दो दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पुलिस प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
राष्ट्रीय खेल दिवस: सुंदरनगर होस्टल और एमएलएसएम सुंदरनगर की टीमों ने जीता हॉकी खिताब
मलबे में दबी एक महिला का शव बरामद, दूसरी लापता