- कांग्रेस हुई हमलावर तो मंत्री देवड़ा ने बयान जारी कर दिया स्पष्टीकरण
- इससे पहले मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था आपत्तिजनक बयान
- डिप्टी सीएम देवड़ा ने दी सफाई
जबलपुर। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया है कि अब प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला, जिससे विपक्ष को सरकार घेरने का एक और मौका मिल गया है। जबलपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान देवड़ा ने कहा, पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है। इसे लेकर अब कांग्रेस नेता आक्रामक हो गए हैं और भाजपा पर निशाना साधा है। वहीं, भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस देवड़ा के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।
दरअसल उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का ये विवादित बयान उस समय सामने आया जब वो जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में वे पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मोदी की तारीफ कर रहे थे। तभी वो प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए सेना का अपमान कर बैठे। देवड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों को तबाह करने के लिए पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री की जितनी तारीफ की जाए कम है। इस दौरान उन्होंने आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने के लिए उपस्थित लोगों से तालियां भी बजवाईं। डिप्टी सीएम देवड़ा का यह बयान सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा कि देश की सेना का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का विवादित बयान। अब जगदीश देवड़ा बोले पूरा देश, देश की सेना, सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के चरणों में नतमस्तक है।
भाजपा की सेना के प्रति जो सोच है वो सामने आ रही है। जगदीश देवड़ा के सेना को लेकर दिए बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये है भारतीय सेना के प्रति भाजपा का सम्मान! भाजपा के एक और बड़बोले मंत्री डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना का अपमान करते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश की शूरवीर सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है। क्या ये हमारे जवानों के शौर्य और बलिदान का अपमान नहीं है ? डिप्टी सीएम देवड़ा का यह बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना के खिलाफ भी है। क्या भाजपा अब बार-बार राष्ट्रभक्ति की आड़ में सेना का अपमान करती रहेगी?कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की जैसी नजर है वैसा नजारे हैं, वैसे ही उनके भाव हैं। कांग्रेस ने कभी सेना का सम्मान नहीं किया। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ऐसा कुछ नहीं कहा। उन्होंने देश की सेना के सम्मान की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि सेना के शौर्य के आगे पूरा देश कृतज्ञ है। बयान को लेकर विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सफाई दी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैंने जो बात कही थी, उसे गलत तरीके एवं तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है, जो सरासर गलत है। मैंने अपने भाषण में कहा था कि- आतंकवादियों के खिलाफ सेना के जांबाज जवानों ने आॅपरेशन सिंदूर चलाकर जो पराक्रम दिखाया है, उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। पूरा देश एवं देश की जनता उनके चरणों में नतमस्?तक है व उन्?हें प्रणाम करती है और मैं भी उन्?हें प्रणाम करता हूं।
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि वक्तव्य में मेरा अभिप्राय यह था कि देश की रक्षा करने वाले सेना के जांबाज जवानों के चरणों में देश की जनता प्रणाम करती है, मेरे इस बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। मैंने कोई ऐसा बयान हीं नहीं दिया है जिसके उसके लिए माफी मांगी जाए और न ही मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है वह मन को बहुत आहत करने वाली है, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले मंत्री शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। एमपी हाई कोर्ट ने पुलिस को एफआइआर दर्ज का आदेश दिया। मंत्री इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इस पर सुनवाई सोमवार को होगी।
You may also like
आज का राशिफल 17 मई 2025 : शनि शुक्र की युति से लाभ पाएंगे सिंह, कन्या और मीन राशि के जातक, जानें अपना आज का भविष्यफल विस्तार से
लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री तक का सफर
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम