बिहार : राजधानी पटना से पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार फर्जी आईपीएस फुलवारी शरीफ का रहने वाला है, जिसका नाम असलम अहमद है. आरोपी खुद को एडीजी रैंक का अधिकारी बताकर लोगों के साथ ठगी करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक उसने कितने लोगों से ठगी की है. दरअसल, फुलवारी शरीफ थाने में एक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि एक व्यक्ति असलम अहमद जो अपने आप को एडीजी रैंक का अधिकारी बताकर सरकारी कर्मचारियों को धौंस जमाकर ठगी करता था. ज़्यादातर इसके ठगी के शिकार सरकारी अमीन होते थे. ये लोगों से फोन और ईमेल के जरिए पैसे की डिमांड करता था. साथ ही अपने आप को पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड एडीजी बताता था.
पुलिस ने आरोपी असलम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास एक मोबाइल फोन जब्त किया है. आरोपी के WhatsApp डीपी पर आईपीएस का लोगो लगा है. इसी WhatsApp के जरिए आरोपी मैसेज-कॉल करके लोगों को ठगता था. सिटी एसपी वेस्ट, भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खुद को पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग वाला आईपीएस बताकर ठगी करता था. उसके निशाने पर अधिकतर सरकारी कर्मचारी होते थे. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
You may also like
Train Ticket Online Booking Rules Change From 1st October : ट्रेन की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर से होगा लागू
आरव के 23वें बर्थडे पर भावुक हुए अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर शेयर किया नोट
सुशासन के 4 साल : नमो श्री योजना बनी मातृत्व की ढाल, 18 महीनों में 6 लाख माताओं को 354 करोड़ की सहायता
गुजरात में 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना' के अंतर्गत अब तक रिकॉर्ड 2.01 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़े
इम्फाल ईस्ट में इरिल नदी का कहर! हजारों घर जलमग्न, लमलाई में फसलें तबाह