धौलपुर। सर्व समाज की मातृशक्ति द्वारा पहलगाम नरसंहार के विरोध में शुक्रवार रात को शहर के प्रमुख मार्गो से होकर एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च गांधी पार्क धौलपुर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए हनुमान तिराहे पर जाकर समाप्त हुआ। हनुमान तिराहे पर पहलगाम में शहीद हुए हिंदुओं को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति संयोजक रजनी गोयल ने कहा कि अब इस आतंकवाद को भारत नहीं सहेगा। आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का समय आ गया है। इनरव्हील क्लब की सचिव इंदिरा जिंदल ने कहा कि यह कायरता पूर्ण हरकत थी। निहत्थे हिंदुओं को गोली मारी गई। अगर हिम्मत थी तो भारतीय सेना की तरफ आंख उठाकर देखते। तत्काल उनको उनको अंजाम तक पहुंचा दिया जाता। भाजपा महिला मोर्चा की जिला संयोजक कल्पना शर्मा ने अपना गुस्सा प्रकट करते हुए कहा कि हमारे दिलो में बदले की आग धधक रही है। पहलगाम में जो हिंदुओं की नृशंस हत्या की गई है, उसका बदला इस तरह से लिया जाए कि आगे कोई भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत भी ना कर सके। अग्रवाल महिला मंडल कोठी की अध्यक्षा ज्योति मित्तल ने जातिगत मतभेदों को बुलाकर हिंदू एकता पर बल दिया। वहीं,समाजसेविका डॉ. सीमा गर्ग ने भावुक होकर शहीद हिंदुओं को याद किया और उनके परिवारों को पूरे देश की तरफ से संबल देने की बात कही। अंत में सभा दो मिनट के मौन के पश्चात समाप्त हुई। इस इस कैंडल मार्च में विभिन्न संगठनों से जुडीं वीनस गर्ग, ममता अग्रवाल, गुंजन गुप्ता, नीलू, ममता गर्ग, वीनू शर्मा कविता उर्मिला, रजनी, सुजाता, बृजेश गोयल, सपना बंसल, शालिनी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
You may also like
हिसार: स्वदेशी जागरण मंच की टीम ने विजन 2047-समृद्ध एवं महान भारत इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा
हिसार : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में हिमालय परिवार ने किया रोष प्रदर्शन
प्रियंका गांधी को जब 13 साल की उम्र हो गया था प्यार: इस शख्स को देखते ही दे बैठी थी दिल ⤙
आतंकवादियों को भेजने वाला देश अब किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : तरुण चुघ
रोजगार मेले के लिए पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व को बधाई : रामनाथ ठाकुर