कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कुरसेला थानाक्षेत्र अन्तर्गत सिमर गाछ कटरिया चौक के समीप एनएच-31 सड़क पर अहले सुबह करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के कारण एक ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों की तत्परता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल को पूर्णिया के प्राइवेट मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला थाना अध्यक्ष राकेश कुमार अपने पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीषण हादसे के चलते एनएच-31 पर लंबा जाम लग गया था, जिसे किरान की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कटरिया मोड़ पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं और आए दिन सड़क दुर्घटना होना आम बात हो गई है। तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण आए दिन लोग मौत के गाल में समा रहे हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
You may also like
नकली बायो उर्वरक बेचने वाली इकाइयों पर किरोड़ीलाल मीणा का एक्शन, कबत किये 64 हजार बैग
आयड़ नदी में बहे युवक का शव 25 दिन बाद मिला, प्रतापनगर के रवि वाल्मीकि के रूप में हुई शिनाख्त
PM मोदी की क्रिकेट पोस्ट पर कांग्रेस का हमला, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं – शहीदों की तुलना खिलाड़ियों से करना शर्मनाक
नवरात्रि 2025: दुर्गा अष्टमी और संधि पूजा का महत्व
कर्नाटक की गुफा में मिली रूसी महिला बच्चों के अपने वतन लौटी