
धौलपुर : जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक दुखद घटना सामने आई. ध्रुवास बालाजी मंदिर के पास बहती पार्वती नदी में मंदिर दर्शन के लिए आए परिवार के पांच सदस्य स्नान करते समय डूब गए. स्थानीय लोगों और चरवाहों की तत्परता के बावजूद 18 वर्षीय शुभम गोस्वामी की जान नहीं बचाई जा सकी. वहीं, चार अन्य परिवारजन सुरक्षित बचा लिए गए. जानकारी के अनुसार, बसेड़ी के मठ धौर्य गांव निवासी ऋषिकेश गोस्वामी अपनी पत्नी, बेटे, बहू और अन्य परिवारजनों के साथ मंदिर दर्शन के लिए आए थे. सोमवार की शाम करीब 5-6 बजे परिवार स्नान के लिए नदी में उतरा. इस दौरान अचानक सभी नदी में डूबने लगे. पास में मौजूद चरवाहों और युवाओं ने तुरंत मदद की और चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
शुभम का शव मंगलवार को एसडीआरएफ की मदद से 12 घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद नदी से निकाला गया. शव को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के दादा सियाराम गोस्वामी ने बताया कि शुभम बीएड द्वितीय वर्ष का छात्र था और रीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. परिवार के अनुसार, शुभम के पिता ऋषिकेश मजदूरी करते हैं और परिवार में चल रही परेशानियों के चलते दो दिन पहले मंदिर दर्शन के लिए गए थे. शुभम के बड़े भाई सचिन की शादी हो चुकी है और शुभम अभी पढ़ाई कर रहा था. कंचनपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. रात होने के कारण युवक को नहीं बचाया जा सका, लेकिन मंगलवार को नदी से डेडबॉडी निकालकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
You may also like
'भारत-अमेरिका संबंध बेहद अहम', विदेश मंत्री जयशंकर से वार्ता के बाद बोले मार्को रुबियो
बड़ी खबर LIVE: 23 महीने बाद आज जेल से रिहा हो रहे आजम खान, सभी 72 मामलों में जमानत
CM Bhajanlal ने अब जयपुर के लिए किया ये बड़ा काम, आमजन को मिलेगी राहत
दो हिस्सों में टूटने जा रहा अमेरिका, ट्रंप होंगे आखिरी राष्ट्रपति! सोशल मीडिया पर ये भविष्यवाणी क्यों चल रही है? क्या पहले भी टूटा है ये देश
बिहार में पति को छोड़ जीजा संग फरार हुई महिला, साथ में लगे गई गहने और रुपये